झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पारा शिक्षक कर रहा था बाघ की खाल की तस्करी! पुलिस ने तीन को दबोचा, राजस्थान में छिपा है मुख्य सरगना - Animal organ trafficking

Animal Organ Trafficking. जमशेदपुर वन विभाग की टीम पशु अंग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य सरगना अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. इसके पहले भी तेंदुआ की खाल बरामद किए गए हैं, जिसके बाद से वन विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

three-animal-organ-smugglers-arrested-in-jamshedpur
तीन तस्कर गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2024, 5:29 PM IST

जमशेदपुर: वन विभाग की टीम पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. जिसके तहत वन विभाग की टीम ने बाघ की खाल, जाल और हथियार के साथ के तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य सरगना अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है. इसके पहले भी तेंदुए की खाल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

डीएफओ का बयान (ETV BHARAT)

तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद विभाग हरकत में आया और झारखंड के कई जिलों में लगातार छापेमारी की. जिसमें प्रमुख रूप से पलामू में छापेमारी की गई और गिरफ्तारी भी हुई. जमशेदपुर डीएफओ शबा आलम मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के साकची क्षेत्र मे एक व्यक्ति द्वारा पशु अंगों की तस्करी की जा रही है.

गिरफ्तार तस्कर पेशे से पारा शिक्षक

सूचना के आधार पर विभाग एक टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमें एक तस्कर की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर विभाग ने चाईबासा में भी छापेमारी की और दो और तस्करों को गिरफ्तार किया गया. डीएफओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में से एक पारा शिक्षक और एक मिलिट्री मैन शामिल है.

बता दें कि इससे पहले 15 अगस्त 2024 को भी विभाग ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से विभाग ने तेंदुए की खाल को बरामद किया था. डीएफओ ने बताया कि पशु अंग के तस्कर का मुख्य सरगना राजस्थान में है, जिसके द्वारा यहां आकर तस्करी करने का प्रशिक्षण दिया जाता है. फिर उन्हीं ग्रामीणों के द्वारा जानवरों को पकड़कर और उनके अंगों की तस्करी की जा रही है. इधर, मुख्य सरगना की गिरफ़्तारी के लिए विभाग की ओर से छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:तेंदुए की खाल को चीन भेजने की थी तैयारी! इंटरनेशनल रैकेट से जुड़े तार, जमशेदपुर में बरामद खाल की होगी डीएनए जांच

ये भी पढ़ें:आठ अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार, गोवंशीय पशु और मोटरसाइकिल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details