प्रयागराज:मई 2024 सेप्रयागराज से नई दिल्ली से तीसरी विमान सेवा शुरू होने वाली है. प्रयागराज एयरपोर्ट से एलायंस एयर और इंडिगो की प्लाइट सेवा के बाद अब एयर अकासा की प्रयागराज से नई दिल्ली की फ्लाइट शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक 25 मई से ये सेवा शुरू होगी. वहीं बेंगलुरू की सेवा भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.
दिल्ली, मुम्बई के बाद बेंगलुरु की फ्लाइट भी होगी शुरू
इसको लेकर प्रयागराज के एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि एयर अकासा की सेवा शुरू होने के बाद प्रयागराज से दिल्ली, मुम्बई और बंगलुरू जाने वाले मुसाफिरों को काफी सहूलियत मिलेगी. लोगों को इस तीनों शहर में जाने के लिए टिकट आसानी से मिल जाएंगे.
बेंगलुरू फ्लाइट के लिए अनुमति मिल चुकी है
उन्होंने बताया कि एयर अकासा की विमान सेवा शुरू होने के बाद प्रयागराज से नई दिल्ली की तीन, प्रयागराज से मुंबई की दो और प्रयागराज से बेंगलुरू के लिए दो फ्लाइट की सुविधा हो जाएगी. एयर अकासा को प्रयागराज से दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरू के लिए फ्लाइट शुरू करने की अनुमति डीजीसीए से मिल चुकी है. इसके बाद एयर अकासा 25 मई से मुंबई की फ्लाइट सेवा शुरू करने की बात कही है. इसके साथ ही मुम्बई के लिए फ्लाइट्स की टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी गई है.