झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची से तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार, नोटबंदी के पैसे भी बरामद - Afim Smuggler Arrest In Ranchi

रांची पुलिस ने नामकुम इलाके से तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से अफीम के साथ-साथ नोटबंदी के नकदी भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

three-afim-smugglers-arrested-from-ranchi
रांची से तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 26, 2024, 4:51 PM IST

रांची: पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कारवाई की है. पुलिस द्वारा नामकुम इलाके से तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गिरफ्तार तस्करों के पास से अफीम के साथ-साथ नोटबंदी के नकदी पैसे भी बरामद किए गए हैं. इस मामले में रांची एससपी चन्दन सिन्हा को जानकारी मिली थी कि रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में बाइक पर सवार होकर कुछ तस्कर तैयार अफीम की तस्करी कर रहे हैं. सूचना पर डीएसपी मुख्यालय वन अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर नामकुम में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया.

इसी बीच जरेया के पास एक बाइक सड़क के किनारे खड़ा कर दो युवक किसी का इंतजार करते नजर आए. शक के आधार पर जब पुलिस की टीम दोनों से पूछताछ करने के लिए आगे बढ़ी तो दोनों पुलिस को देख अपनी बाइक को छोड़कर भागने लगे, मौके पर जवानों ने दोनों को खदेड़ कर दबोच लिया. पकड़े गए दोनों व्यक्ति अफीम तस्कर निकले, जिनकी पहचान शनीचरवा मुंडा और दीपक मुंडा के रूप में हुई. तलाशी के दौरान दोनों के पास से 200 ग्राम अफीम, 35000 नगद, डिजिटल तराजू के साथ-साथ बन्द किए जा चुके 500 के 110 नोट बरामद किए गए.

सप्लायर भी हुआ गिरफ्तार

गिरफ्तार दोनों तस्करों ने बताया कि उन्हें शिवम कुमार हजाम और अरुण हजाम द्वारा अफीम की आपूर्ति की जाती थी. वह वहां से अफीम खरीदकर बाजार में बेचता था. रांची के रूरल एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की सूचना पर शिवम हजाम और अरुण हजाम के घर पर तुरंत छापेमारी की गई. इस बीच अरुण फरार हो गया, हालांकि शिवम पकड़ा गया. शिवम के घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने 500 ग्राम अफीम और एक डिजिटल मशीन बरामद किया है. फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:कोबरा के काटने से मारासिली बाबा की मौत, ग्रामीणों ने किया सांप को कैद

ये भी पढ़ें:चक्रधरपुर में युवक पर गोली चलाने के विरोध में ग्रामीणों ने चाईबासा-रांची रोड किया जाम, शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details