जयपुर. लोकसभा चुनाव की गहमा-गहमी के बीच पहले दिल्ली और अहमदाबाद में स्कूलों को बम से निशाना बनाने की धमकी दी गई. इसके बाद जयपुर सहित देश के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी देकर भय फैलाया गया. अब राजधानी जयपुर के करीब 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई मेल मिलने के बाद शहर में सनसनी फैली है. सोमवार सुबह स्कूल खुलने से पहले ही तड़के 4 बजे राजधानी के कई स्कूलों को ई मेल मिलास, जिसमें स्कूल परिसर में बम प्लांट करने की धमकी दी गई.
एक-एक कर जैसे ही स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और जिन स्कूलों को धमकी मिली, वहां सघन जांच अभियान चलाया. बम निरोधक दस्ते ने सुबह से शाम तक सघन चेकिंग की, लेकिन कहीं पर भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसके बाद पुलिस के साथ ही स्कूल प्रबंधन और परिजनों ने भी राहत की सांस ली. अब पुलिस उस संदिग्ध ई मेल आईडी के जरिए धमकी देने वाले बदमाश तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि यह ई मेल प्रॉक्सी आईडी से भेजा गया है, जिसमें रूसी आईडी होने की बात सामने आई है.