ETV Bharat / state

स्कूलों को उड़ाने की धमकी : सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जयपुर पुलिस कमिश्नर बोले- भय पैदा करने की कोशिश, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु - Bomb Threat - BOMB THREAT

Bomb Threat to Schools in Jaipur, राजस्थान में जयपुर के 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. इस मामले को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि ई-मेल भय पैदा करने के लिए भेजी गई हैं. कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.

Threat to Schools by Email
जयपुर में 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 5:41 PM IST

जयपुर पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान में जयपुर बम ब्लास्ट की बरसी पर सोमवार को राजधानी में करीब 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया. ई-मेल के जरिए स्कूल प्रिंसिपल को धमकी मिली. इसके बाद स्कूलों में दहशत का माहौल बन गया. माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, विद्याश्रम स्कूल, निवारू रोड पर सेंट टेरेसा स्कूल समेत करीब 50 स्कूलों को धमकी दी गई है. धमकी मिलने के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. पुलिस और बम निरोधक दस्ता स्कूलों में पहुंचा. स्कूल परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. पुलिस, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और बम निरोधक दस्ता भी मौके के पर पहुंचा. स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाल दिया गया. हालांकि, कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि ई-मेल के जरिए जयपुर की कई स्कूलों को धमकी दी गई है कि विस्फोटक पदार्थ स्कूलों में रखा गया है. पहला ई-मेल सोमवार सुबह करीब 4:00 भेजा गया था. सभी जगह पर चेकिंग करवाई गई. काफी स्कूलों में चेकिंग पूरी हो गई है. इस दौरान कोई विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई है. जल्द से जल्द सर्च अभियान को पूरा कर लिया जाएगा. पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कौन सी ई-मेल आईडी से धमकी दी गई थी.

पढ़ें : जयपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, कई नामी स्कूलों को आया धमकी भरा मेल, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप - Bomb Threat To Schools Of Jaipur

उन्होंने कहा कि इस तरह का कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन स्कूलों में सर्च अभियान चलाया गया, उनमें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. केवल भय का माहौल पैदा करने के लिए ई-मेल भेजा गया है. आमजन की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिस कटिबद्ध है. स्कूल संचालकों को भी कहा गया है कि स्कूल परिसर में होने वाले आवागमन पर निगरानी रखें. स्कूल संचालक सीसीटीवी कैमरो की रिकॉर्डिंग को भी सुरक्षित रखें.

पढे़ं : जयपुर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन - BOMB THREAT

एक दिन पहले जयपुर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की मिली थी धमकी : रविवार को जयपुर एयरपोर्ट को भी बम उड़ाने की धमकी मिली थी. बम स्क्वायड टीम ने चप्पे-चप्पे पर जांच की. जांच में एयरपोर्ट पर कहीं पर भी कोई विस्फोटक नहीं मिला. इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली. जयपुर एयरपोर्ट की ऑफिशियल मेल पर धमकी मिली थी. जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी चौथी बार मिली है. इससे पहले 29 अप्रैल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. उससे पहले 26 अप्रैल 2024 को ई-मेल पर बम से उडाने की धमकी दी गई थी. उससे पहले 16 फरवरी 2024 को और 27 दिसंबर 2023 को धमकी भरा मेल मिला था.

जयपुर पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान में जयपुर बम ब्लास्ट की बरसी पर सोमवार को राजधानी में करीब 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया. ई-मेल के जरिए स्कूल प्रिंसिपल को धमकी मिली. इसके बाद स्कूलों में दहशत का माहौल बन गया. माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, विद्याश्रम स्कूल, निवारू रोड पर सेंट टेरेसा स्कूल समेत करीब 50 स्कूलों को धमकी दी गई है. धमकी मिलने के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. पुलिस और बम निरोधक दस्ता स्कूलों में पहुंचा. स्कूल परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. पुलिस, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और बम निरोधक दस्ता भी मौके के पर पहुंचा. स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाल दिया गया. हालांकि, कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि ई-मेल के जरिए जयपुर की कई स्कूलों को धमकी दी गई है कि विस्फोटक पदार्थ स्कूलों में रखा गया है. पहला ई-मेल सोमवार सुबह करीब 4:00 भेजा गया था. सभी जगह पर चेकिंग करवाई गई. काफी स्कूलों में चेकिंग पूरी हो गई है. इस दौरान कोई विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई है. जल्द से जल्द सर्च अभियान को पूरा कर लिया जाएगा. पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कौन सी ई-मेल आईडी से धमकी दी गई थी.

पढ़ें : जयपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, कई नामी स्कूलों को आया धमकी भरा मेल, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप - Bomb Threat To Schools Of Jaipur

उन्होंने कहा कि इस तरह का कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन स्कूलों में सर्च अभियान चलाया गया, उनमें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. केवल भय का माहौल पैदा करने के लिए ई-मेल भेजा गया है. आमजन की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिस कटिबद्ध है. स्कूल संचालकों को भी कहा गया है कि स्कूल परिसर में होने वाले आवागमन पर निगरानी रखें. स्कूल संचालक सीसीटीवी कैमरो की रिकॉर्डिंग को भी सुरक्षित रखें.

पढे़ं : जयपुर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन - BOMB THREAT

एक दिन पहले जयपुर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की मिली थी धमकी : रविवार को जयपुर एयरपोर्ट को भी बम उड़ाने की धमकी मिली थी. बम स्क्वायड टीम ने चप्पे-चप्पे पर जांच की. जांच में एयरपोर्ट पर कहीं पर भी कोई विस्फोटक नहीं मिला. इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली. जयपुर एयरपोर्ट की ऑफिशियल मेल पर धमकी मिली थी. जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी चौथी बार मिली है. इससे पहले 29 अप्रैल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. उससे पहले 26 अप्रैल 2024 को ई-मेल पर बम से उडाने की धमकी दी गई थी. उससे पहले 16 फरवरी 2024 को और 27 दिसंबर 2023 को धमकी भरा मेल मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.