हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली माल रोड पर पारंपरिक वेशभूषा में उतरी हजारों महिलाएं, कुल्लुवी गानों पर डाली नाटी, सैलानियों ने कैमरे में कैद किया अद्भुत दृश्य - WOMEN PERFORMED NATI IN MANALI

मनाली विंटर कार्निवल के दूसरे दिन हजारों महिलाओं ने कुल्लुवी परिधानों में नाटी डाली.

मनाली में हजारों महिलाओं ने कुल्लुवी परिधानों में नाटी डाली
मनाली में हजारों महिलाओं ने कुल्लुवी परिधानों में नाटी डाली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 4:48 PM IST

Updated : Jan 21, 2025, 5:33 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. विंटर कार्निवल के दूसरे दिन लेफ्ट बैंक की महिला मंडलों ने कुलवी नाटी का आयोजन किया. जिसमें हजारों की संख्या में कुलवी परिधानों में महिलाओं ने नृत्य किया. इस दौरान मनाली का माल रोड हिमाचली संस्कृति और पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं से सराबोर नजर आया.

विंटर कार्निवल के दूसरे दिन कुल्लुवी नाटी में लेफ्ट बैंक मनाली की महिला मंडलों की 1 हजार से अधिक महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पट्टू व धाठु में कुल्लुवी नाटी में हिस्सा लिया. मनाली के माल रोड में कुल्लुवी परिधानों में सजकर महिलाओं ने शानदार नृत्य किया. इस दौरान देवभूमि की परंपरा का बखूबी प्रदर्शन हुआ और हजारों लोगों ने इसका लुत्फ उठाया. विंटर कार्निवल के मंच से कुल्लुवी गायकों ने अपनी टीम के साथ कुल्लुवी गीत गाकर सभी महिलाओं को थिरकने पर विवश किया. वहीं, इस महानाटी को देखकर मनाली पहुंचे हजारों पर्यटक हिमाचली संस्कृति के दीवाने हो गए.

मनाली में रोड पर कुल्लुवी परिधान में उतरी हजारों महिलाएं (ETV Bharat)

खासकर कुल्लुवी पट्टू व धाठु में सुसज्जित महिलाएं जब माल रोड में अपनी प्राचीनतम संस्कृति व सांस्कृतिक विरासत को लेकर आईं तो यहां पहुंचे पर्यटक पहाड़ी सुंदरता के दीवाने हुए और महिलाओं के साथ नाटी में थिरकने लगे. मनाली के माल रोड पर जहां महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में आकर बेहतरीन प्रदर्शन किया तो वहीं, मनु रंगशाला में पुरात्तन गीतों की झड़ी लगाकर सबका मन मोह लिया.

मनाली में कुल्लुवी गानों पर महिलाओं ने डाली नाटी (ETV Bharat)

विंटर कार्निवल में जब महिलाएं अपने पारंपरिक परिधानों और आभूषणों के साथ माल रोड पर उतरीं तो पंडाल में बैठे सैकड़ों लोगों ने महिलाओं का तालियां बजाते हुए स्वागत किया और यहां की प्राचीनत्तम वेशभूषा को सलाम किया. वहीं, महिलाओं ने पौराणिक आभूषणों में चंद्र हार, बालू, बाजू बंद, पंजेब, तीन फूल वाले पट्टू, किन्नौरी पट्टू पहनकर कुल्लुवी नृत्य किया. इसके अलावा, मनु रंगशाला में अन्य कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.

हजारों की संख्या में महिलाओं ने एक साथ डाली नाटी (ETV Bharat)

मनाली एसडीएम रमन कुमार ने बताया कि विंटर कार्निवल के दूसरे दिन लेफ्ट बैंक की महिला मंडलों की नाटी आयोजन किया गया. अब राइट बैंक की महिलाओं द्वारा 23 जनवरी को महा नाटी आयोजित की जाएगी. इसके अलावा भी कई अन्य तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम विंटर कार्निवल में आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:मनाली विंटर कार्निवल की हुई शुरुआत, पांच दिन तक ये रहेंगे आकर्षण के केंद्र

Last Updated : Jan 21, 2025, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details