झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड की हजारों महिलाओं से करोड़ों रुपए की ठगी, पीड़ित महिलाएं पहुंची थाने - JHARKHAND WOMEN CHEATED

झारखंड की हजारों महिलाओं से करोड़ों रुपए की ठगी हुई है. महिलाएं न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगा रही हैं.

Thousands of women of Jharkhand cheated
थाना पहुंचीं महिलाएं (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 30, 2024, 8:10 PM IST

धनबाद:झारखंड की हजारों महिलाओं के साथ ठगी का मामला सामने आया है. सबसे ज्यादा ठगी धनबाद, गिरिडीह और बोकारो की महिलाओं के साथ हुई है. न्याय पाने के लिए तोपचांची थाने के बाहर सैकड़ों महिलाओं की भीड़ खड़ी दिखी. महिलाएं शोर मचाती रहीं. सभी महिलाएं बोकारो जिला, गिरिडीह और धनबाद जिले की रहने वाली हैं.

ठगी की शिकार महिलाओं को फिनाइल बनाने और रोजगार देने के नाम पर कंपनी ने ठगा है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि छह हजार महिलाओं के साथ ठगी हुई है. कंपनी ने रोजगार के नाम पर जुड़ने के नाम पर महिलाओं से 15 हजार से 25000 रुपये तक लिए. फिर इसी तरह हजारों महिलाओं को कंपनी से जोड़ा गया.

पीड़ितों के बयान (Etv Bharat)

उन्होंने बताया कि शुरुआत में रोजगार के नाम पर फिनाइल बनाने के लिए केमिकल और डिब्बे दिए गए, महिलाओं ने फिनाइल बनाकर कंपनी को दिया. बदले में कंपनी ने कुछ पैसे भी दिए. पैसे का भुगतान चेक के जरिए किया गया. लेकिन उस चेक को आज तक कैश नहीं किया जा सका. लेकिन पिछले कुछ महीनों से कंपनी बोकारो के जोधमोड़ स्थित अपना कार्यालय बंद कर भाग गई है.

ठगी की शिकार महिलाएं हताश होकर न्याय की गुहार लगाने पुलिस के पास पहुंची हैं. कंपनी के निदेशक और सहयोगी का घर तोपचांची थाना क्षेत्र के कामता गांव में है. आक्रोशित महिलाओं ने आरोपी के घर से बुजुर्ग को उठाया और तोपचांची थाने ले आई. जानकारी के अनुसार इस मामले में बोकारो के चास थाने में पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है, इसलिए तोपचांची थाने में मामला दर्ज नहीं हो सका.

तोपचांची थाना प्रभारी डोमन रजक ने बताया कि बोकारो के चीरा चास थाने में 6 महीने पहले मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में पीड़ित महिलाएं आरोपी के पिता के साथ थाने पहुंची थीं. ठगी की शिकार महिलाएं पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रही थीं. मामले में चीरा चास थाने को आगे की कार्रवाई करनी है. थाने से आरोपी के पिता को घर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:

दुमका में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर शिक्षक से ठगी की कोशिश, मामला दर्ज

विदेशों तक फैला साइबर क्राइम मकड़जाल, इंडियन सिमकार्ड से विदेशी धरती पर ठगी!

कैशबैक का फर्जी मैसेज से ठगी, शिकंजे में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details