झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand election 2024: विधानसभा चुनाव में हजारों 100+ वोटर करेंगे मतदान, जानिए क्या है चुनाव आयोग की तैयारी - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

चुनाव आयोग की ओर से झारखंड विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था की गई है. खबर में जानिए क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी.

Elderly Voters In Jharkhand
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 (डिजाइन इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Oct 23, 2024, 5:17 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार बड़ी संख्या में उम्र का शतक लगा चुके मतदाता हिस्सा लेंगे. उम्र के इस पड़ाव में मतदान के लिए तैयार 100+ मतदाताओं की संख्या हजारों में हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि पहले चरण के मतदान में ही इनकी संख्या 995 हैं.

वयोवृद्ध वोटर में महिलाओं की संख्या अधिक

खास बात यह कि वयोवृद्ध मतदाताओं में महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है. आंकड़े के मुताबिक पहले चरण के ऐसे कुल मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 462 है, जबकि महिलाओं की संख्या 533 है. वहीं यदि बात 85+ के वरिष्ठ मतदाताओं की करें तो इनकी संख्या पहले चरण के मतदान में 63665 है. जिसमें पुरुषों की संख्या 29133 और महिलाओं की संख्या 34532 है. इस श्रेणी में एक भी ट्रांसजेंडर मतदाता नहीं हैं.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हजारीबाग में सबसे ज्यादा 100+ मतदाता

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण के होने वाले 13 नवंबर के चुनाव में सर्वाधिक शतायु मतदाता हजारीबाग में हैं. इनकी संख्या 114 है. जिसमें 56 पुरुष और 58 महिलाएं शामिल हैं. दूसरे स्थान पर कोडरमा विधानसभा क्षेत्र है, यहां 100+ वोटर्स की संख्या 93 है. इसी तरह बरही विधानसभा क्षेत्र में 46, बड़कागांव में 26, मांडर विधानसभा क्षेत्र में 64 वोटर हैं. इसके अलावा पहले चरण के मतदान में 85+ उम्र के मतदाताओं में सर्वाधिक कोडरमा में हैं. जहां इनकी संख्या 3206 है.

वरिष्ठ मतदाताओं के लिए है खास व्यवस्था

वरिष्ठ मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग की ओर से इस बार खास प्रबंध किए गए हैं. चुनाव आयोग ने ऐसे मतदाताओं के लिए होम वोटिंग से लेकर मतदान केंद्र तक ट्रांसपोर्टिग की व्यवस्था की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार ऐसे मतदाताओं के लिए आयोग के विशेष निर्देश के तहत होम वोटिंग की भी सुविधा है. इसके लिए फॉर्म 12D भरना होगा. मतदान केंद्र पर वरिष्ठ मतदाता, दिव्यांग मतदाता, गर्भवती महिला आदि के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. ऐसे मतदाता बगैर लाइन में लगे मतदान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

यदि करना हो पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान तो ना करें देरी, चुनाव आयोग ने जारी किया फॉर्म

झारखंड विधानसभा चुनाव में धन बल पर आयोग की सख्ती, कैश सहित करोड़ों का सामान जब्त

झारखंड में चुनावी डुगडुगी का शोरः जानिए, ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने क्या कहा

Last Updated : Oct 23, 2024, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details