बोकारोः जिला में ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर मुखर हैं. हजारों की संख्या में लोगों ने एकसुर में इस लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की घोषणा कर दी है. ये पूरा मामला बोकारो जिला में चास प्रखंड के पिंड्रजोरा गांव के ओलगोड़ा पंचायत के छह गांव का है.
इन 06 गांवों को मिलाकर करीब सैकड़ों परिवार है और यहां की आबादी लगभग 8 हजार है. लेकिन इस बार यहां लगभग छह मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि पुरानी खतियान को लागू किया जाए. उनका आरोप है कि नए रिसर्विस सेटलमेंट के तहत उनकी जमीन दूसरे को और दूसरे की जमीन उनके नाम पर कर दी गई है, जिससे आपस में विवाद उत्पन्न हो रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि 2019 के विधानसभा में भी उनके द्वारा वोट बहिष्कार किया गया गया था. उस समय जिला प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि सर्विस सेटलमेंट में सुधार हो जाएगा लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी उसमें कोई सुधार नहीं हो पाया है. लोगों का आरोप है कि सीएम से लेकर निचले स्तर तक शिकायत की गई है लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.