राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इस बार आखातीज पर शादियों पर लगा ब्रेक! , व्यापार पर पड़ा भारी असर , जानिए इस बार क्यों नहीं बजेगी शहनाई ! - IMPACT ON BUSINESS - IMPACT ON BUSINESS

अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त की तिथि होती है. ऐसे में इस दिन बड़ी संख्या में शादियां संपन्न होती है परंतु इस बार आखातीज पर शहनाई नहीं बज रही है. आखा तीज के मौके पर शादियां नहीं होने के चलते व्यापार पर काफी असर पड़ा है.

व्यापार पर पड़ा भारी असर
व्यापार पर पड़ा भारी असर (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 10, 2024, 2:32 PM IST

Updated : May 10, 2024, 2:45 PM IST

बाड़मेर.आज अक्षय तृतीया का पर्व है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का विशेष महत्व होता है. अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से जाना जाता है. अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त की तिथि होती है. ऐसे में इस दिन बड़ी संख्या में शादियां संपन्न होती है परंतु इस बार आखातीज पर शहनाई नहीं बज रही है. इस बार आखातीज पर शादिया नहीं होने के पीछे क्या कुछ कारण है आईए जानते हैं.

जुलाई तक नही होगा कोई मांगलिक कार्य! : आखातीज यानी कि अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त होते हैं ओर किसी भी तरह का शुभ कार्य बिना मुहूर्त के संपन्न किया जा सकता है. खासकर इस इस दिन बंपर शादियों की सीजन होती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. आखा तीज के मौके पर शादियां नहीं होने के चलते व्यापार पर भी काफी असर पड़ा है. बाड़मेर के पंडित ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त में शादियां होती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. इसके पीछे वजह यह है कि इस बार शुक्र ऋषि तारा 30 अप्रैल को अस्त हो गया और इस बीच बृहस्पति तारा भी हो जाएगा तो 5 जुलाई तक कोई शुभ और मांगलिक कार्य नहीं कर सकते हैं.

पढ़ें: अक्षय तृतीया पर कलेक्टर ने की बाल विवाह रोकने की अपील, बोले - छोटे बच्चे-बच्चियों के साथ है विश्वासघात

आमतौर पर आखातीज पर होती है बम्पर शादियां : उन्होंने बताया कि शुक्र ऋषि तारा जब अस्त हो जाता है तो कोई भी शुभ मांगलिक कार्य नही करना चाहिए, क्योंकि उसका फल प्राप्त नही होता है ,इसलिए इस बार अबूझ मुहूर्त नही है. उन्होंने बताया कि आमतौर पर आखातीज पर हजारों की संख्या में अबूझ मुहूर्त में शादियां होती हैं. जिन लोगों की शादी का लग्न नही होता है वो सब लोग इस अबूझ मुहूर्त में विवाह करते हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में अक्षय तृतीया पर बड़ी संख्या में शादियां होती हैं लेकिन इस बार ऐसा नही है. उन्होंने बताया कि आंशिक रूप से व्यापार पर भी इसका असर पड़ेगा लेकिन आषाढ़ माह में जब शादिया हैं तो इससे व्यापार बराबर हो जाएगा.

पढ़ें: इस बार अक्षय तृतीया पर इस वजह से नहीं बजेगी शहनाई, जानिए क्या बोले ज्योतिषाचार्य - Akshaya Tritiya

इसी तरह पंडित कैलाश जोशी बताते हैं कि अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त है इस पर किसी तरह का मुहूर्त देखा नहीं जाता है लेकिन इस बार तारा अस्त होने की वजह से शादियां नही हो रही हैं, जिन लोगों के शादी के शुभ मुहूर्त नही बन रहा था उन्हें उम्मीद थी कि आखातीज पर अबूझ मुहूर्त में शादी हो जाएगी परन्तु इस आखातीज पर कोई शादी का मुहूर्त होने से उन लोगो में निराशा हाथ लगी है.

पढ़ें: 10 साल में हुई शादी, 17 की उम्र में मिली आजादी, जानें कैसे कटी बाल विवाह की बेड़ियां

शादियां नही होने व्यापार पर पड़ा भारी असर : कृषि उपज मंडी व्यापार संघ की उपाध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि आखातीज पर हर साल अच्छा व्यापार होता है, लेकिन इस बार धार्मिक कारणों से शादियां नहीं हो रही है. जिसकी वजह से व्यापार पर भारी असर पड़ा है. इसी तरह फोटोग्राफर राहुल जैन ने बताया कि आखातीज हर बार 10-15 शादी की बुकिंग होती है लेकिन इस बार कोई शादी का बुकिंग नहीं मिली है जिसकी वजह से व्यापार काफी मंदा चल रहा है.

Last Updated : May 10, 2024, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details