दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वोटिंग से पहले दिल्लीवासियों से सोनिया गांधी ने की अपील..'ये लोकतंत्र बचाने का चुनाव, आपको अपनी भूमिका निभानी होगी ' - Sonia Gandhi appeals to Delhiites - SONIA GANDHI APPEALS TO DELHIITES

Fight to save democracy says Sonia: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी. इससे पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने दिल्ली के मतदाताओं से इंडिया गठबंधन को वोट देने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 24, 2024, 2:13 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी. इस बार दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. गुरुवार को राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने वीडियो जारी कर दिल्ली वासियों से खास अपील की है. सोनिया गांधी ने कहा कि, "मेरे प्यारे दिल्ली वासियों, यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. यह लोकसभा चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. यह चुनाव बेरोजगारी, महंगाई, संवैधानिक संस्थाओं पर आक्रमण जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है. आपको इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभानी है."

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली के लोगों से राजधानी की लोकसभा सीटों पर इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों को वोट देने और उन्हें बड़े अंतर से जिताने का आग्रह किया. सोनिया गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो संदेश में दिल्ली निवासियों से कहा “आपका प्रत्येक वोट रोजगार पैदा करेगा, मुद्रास्फीति कम करेगा, महिलाओं को सशक्त बनाएगा और उज्ज्वल भविष्य के साथ समानता वाले भारत का निर्माण करेगा. मैं आपसे दिल्ली की सभी सात सीटों पर कांग्रेस के साथ-साथ भारतीय गठबंधन के उम्मीदवारों को बड़े अंतर से विजयी बनाने की अपील करती हूं.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर वोट होना है. इनमें दिल्ली की सातों लोकसभा सीट भी शामिल है. दिल्ली की सात में से तीन सीटों पर कांग्रेस ने मैदान में अपना उम्मीदवार उतारा है, वहीं चार सीटों पर आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, सुरक्षा बंदोबस्त का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details