नई दिल्ली: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी. इस बार दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. गुरुवार को राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने वीडियो जारी कर दिल्ली वासियों से खास अपील की है. सोनिया गांधी ने कहा कि, "मेरे प्यारे दिल्ली वासियों, यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. यह लोकसभा चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. यह चुनाव बेरोजगारी, महंगाई, संवैधानिक संस्थाओं पर आक्रमण जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है. आपको इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभानी है."
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली के लोगों से राजधानी की लोकसभा सीटों पर इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों को वोट देने और उन्हें बड़े अंतर से जिताने का आग्रह किया. सोनिया गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो संदेश में दिल्ली निवासियों से कहा “आपका प्रत्येक वोट रोजगार पैदा करेगा, मुद्रास्फीति कम करेगा, महिलाओं को सशक्त बनाएगा और उज्ज्वल भविष्य के साथ समानता वाले भारत का निर्माण करेगा. मैं आपसे दिल्ली की सभी सात सीटों पर कांग्रेस के साथ-साथ भारतीय गठबंधन के उम्मीदवारों को बड़े अंतर से विजयी बनाने की अपील करती हूं.