भिलाई :छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका भिलाई में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे.इसके लिए विधायक रिकेश सेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल को न्यौता दिया था. जिसके बाद राज्यपाल रामेन डेका ने कार्यक्रम के लिए सहमति दी थी.
32 शिक्षकों का होगा सम्मान : विधायक रिकेश सेन ने राज्यपाल को बताया था कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय और गैर शासकीय स्कूल के 3200 से अधिक शिक्षकों का शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान होने जा रहा है. रिकेश सेन के निमंत्रण पर महामहिम राज्यपाल ने इस कार्यक्रम के लिए अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है. 3 सितंबर को पुष्पक नगर बायपास रोड जुनवानी के निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन है.इस गरिमामय समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे और विशेष अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरूण साव भी मौजूद रहेंगे.
''अपनी महत्ता के कारण गुरु को ईश्वर से भी ऊंचा पद दिया गया है. शास्त्र वाक्य में गुरु को ही ईश्वर के विभिन्न रूपों- ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश्वर के रूप में स्वीकार किया गया है. गुरु को ब्रह्मा कहा गया क्योंकि वह शिष्य को बनाता है, नव जन्म देता है. गुरु, विष्णु भी हैं क्योंकि वो शिष्य की रक्षा करते हैं, साक्षात महेश्वर भी है क्योंकि वो शिष्य के सभी दोषों का संहार भी करते हैं.''- रिकेश सेन, विधायक
इस मौके पर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि भगवान के रूठने पर तो गुरू की शरण रक्षा कर सकती है किंतु गुरू के रूठने पर कहीं भी शरण मिलना सम्भव नहीं है. इसलिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के पूर्व 3 सितंबर को वैशाली नगर विधानसभा के लगभग 3200 गुरूजनों का सम्मान होने जा रहा है. कार्यक्रम की सभी तैयारियां हो चुकी हैं.
हरितालिका तीज, गणेश उत्सव से लेकर जीवित्पुत्रिका तक, एक क्लिक में जानिए सितंबर माह के व्रत-त्योहार - September month Festivals List