राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की एक हफ्ते में तीसरी कार्रवाई, मिलावटी घी से भरी वैन पकड़ी, एक दुकान को किया सीज - Adulterated Ghee Seized - ADULTERATED GHEE SEIZED

स्वास्थ्य विभाग ने श्रीगंगानगर में मिलावटी घी पकड़ा है. घी को एक वैन में ले जाया जा रहा था. इसके साथ ही विभाग ने इस मामले में एक दुकान भी सीज की है.

Adulterated Ghee Seized
मिलावटी घी से भरी वैन पकड़ी (ETV Bharat Sriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 10:56 PM IST

श्रीगंगानगर: स्वास्थ्य विभाग ने एक हफ्ते में तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी घी से भरी वैन को पकड़ा है. जिस दुकान से मिलावटी घी सप्लाई का संदेह है, उस दुकान को भी स्वास्थ्य विभाग ने सीज कर दिया है. इस दुकान की भी तलाशी ली जाएगी.

गुप्त सूत्रों से मिली थी सूचना: सीएमएचओ डॉ अजय सिंगला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि रिद्धि सिद्धि फर्स्ट कालोनी के पास से नकली घी की सप्लाई होने जा रही है. ऐसे में टीम ने जाल बिछाया और एक वैन को पकड़ा. वैन का ड्राइवर मौके पाकर फरार हो गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आसपास के घरों से वैन के बारे में जानकारी ली, लेकिन सभी ने अनभिज्ञता जाहिर की. सीएमएचओ डा अजय सिंगला ने बताया कि वैन को सदर थाना के सुपुर्द किया है.

पढ़ें:जोधपुर पुलिस ने पकड़ा 170 कार्टन मिलावटी घी, 330 रुपए किलो था भाव - campaign against adulteration

सिंगला ने बताया कि वैन के अंदर भारी मात्रा में घी भरा हुआ था, जो कई कॉर्टन में बंद था. उन्होंने कहा कि यह घी नकली होने का संदेह है. ऐसे में इस घी के सैम्पल जांच के लिए भेजा जाएगा. बता दें कि पिछले एक हफ्ते में स्वास्थ्य विभाग ने नकली घी के खिलाफ यह तीसरी कार्रवाई की है. पहले भी रीको एरिया से दो दिनों में लगातार मिलावटी घी पकड़ा था.

पढ़ें:सीआईडी की टीम ने जोधपुर के एक गोदाम में मारा छापा, 20 हजार लीटर मिलावटी घी बरामद

एक दुकान को भी किया सीज: सीएमएचओ डॉ अजय सिंगला ने बताया कि यह वैन रीको एरिया में एक दुकान से निकलने की बात सामने आ रही है. ऐसे में इस दुकान पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, लेकिन दुकान बंद मिली. स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूत्रों से जानकारी मिली कि इस दुकान से नकली घी सप्लाई किया जा रहा है. ऐसे में दुकानदार को मौके पर बुलाया गया, लेकिन दुकानदार ने आने से मना कर दिया. जिस पर दुकान को भी सीज कर दिया गया है. अब दुकानदार की मौजूदगी में दुकान की तलाशी ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details