यमुनानगर: खेडी लख्खा सिंह गांव में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को पुलिस ने जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में 2 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, अब तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.
दरअसल, यमुनानगर के खेडी लख्खा सिंह गांव में गुरुवार को गैंगवार के चलते कुछ बदमाशों ने 3 लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. जिम के बाहर नकाबपोश बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकी 2 की मौत इलाज के दौरान हुई. इस हमले की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और काला राणा ग्रुप ने ली थी.
यमुनानगर शुटआउट केस का तीसरा आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat) अलग-अलग पुलिस टीम ने चलाया अभियान : यमुनानगर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित करके आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की सभी टीमों और जिला पुलिस ने अभियान चलाया. इन टीमों में शामिल राज कुमार प्रभारी अपराध शाखा-2 यमुनानगर, राजेश कुमार प्रभारी स्पेशल स्टाफ यमुनानगर और संदीप कुमार प्रबन्धक थाना रादौर की टीम ने सयुंक्त प्रयास करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी बदमाश हर्ष बाली पुत्र विपिन वाली वासी नजदीक पुरानी पुलिस चौकी गाधीनगर को थाना गांधीनगर क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया. आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. कल उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा.
60 से ज्यादा राउंड हुए थे फायर : शराब ठेकेदार अर्जुन उन्हेड़ी, पंकज मलिक और वीरेंद्र राणा पर नकाबपोश बदमाशों ने 60 से अधिक राउंड फायरिंग की थी. फायरिंग में पंकज और वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी. अर्जुन गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां चार दिन बाद उसने भी दम तोड़ दिया था.
इसे भी पढ़ें :यमुनानगर शूटआउट केस में तीसरे शख्स ने भी तोड़ा दम, बदमाशों ने ताबड़तोड़ की थी फायरिंग