नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला क्षेत्र में व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या किए जाने और उसके शव को मोटरसाइकिल से घसीटने की घटना ने सभी को दहला दिया था. अब इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की है, जिसने हत्या की योजना बनाई थी. इससे पहले घटना में मुख्य आरोपी अनुज और नितिन को गिरफ्तार किया जा चुका है. तीसरे आरोपी की पहचान टीटू के रूप में हुई है.
वहीं, घटना में मृतक की पहचान मेहंदी हसन के रूप में की गई थी, जो कि पेशे से ई-रिक्शा चालक था. पुलिस ने आरोपी अनुज और नितिन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किया गया तीसरा आरोपी टीटू, मुख्य आरोपी अनुज का भाई है. यह भी पता चला कि ई-रिक्शा चालक की हत्या की योजना नवंबर में ही बना ली गई थी, लेकिन किसी कारणवश उन्होंने ऐसा नहीं किया था. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी हत्या करने के बाद मृतक के शव को बाइक से बांधकर घसीटते हुए देखे गए थे.