राजाखेड़ा (धौलपुर):जिले के राजाखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 9 में सोमवार-मंगलवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने एक ही रात्रि में दो घरों को निशाना बना डाला. अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड फौजी के घर को निशाना बनाते हुए घर के मुख्य दरवाजे को खोलकर कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़ा. चोर करीब 1 किलो से ज्यादा की चांदी-सोने के आभूषण और 3 लाख 15 हजार रुपए की नगदी को पार कर लिया.
पीड़ित युवक देवेंद्र कुमार शर्मा पुत्र हरवीर शर्मा ने बताया कि आज रात्रि को अज्ञात चोर घर के मुख्य दरवाजे को खोलकर कमरे के अंदर रखी अलमारी का लॉक तोड़कर चार तोले वजनी चांदी के 11 जोड़ी बिछिया, 1 किलो 100 ग्राम वजनी चांदी की पायल 10 नग, 100 ग्राम वजनी गणेश जी की चांदी की मूर्ति, चार तोले वजनी चांदी के सिक्के चार नग, ढाई तोले वजनी सोने का मंगलसूत्र, एक तोले वजनी सोने की चेन, 6 ग्राम वजनी सोने की अंगूठी के साथ अलमारी में 3 लाख 15 हजार रुपए कैश रखे हुए थे, जिन्हें भी चोर उड़ा ले गए.