झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झुमरी तिलैया के पॉश इलाके में चोरों ने आधा दर्जन घरों को बनाया निशाना, दहशत में लोग - Theft in Koderma - THEFT IN KODERMA

Theft in Koderma. कोडरमा के झुमरी तिलैया में चोरों ने आधा दर्जन घरों को अपना टारगेट बनाया. कई घरों में घुसकर उन्होंने चोरी करने की कोशिश की. इससे मोहल्ले के लोग दहशत में हैं.

Theft in Koderma
तिलैया थाना (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 13, 2024, 1:15 PM IST

कोडरमा:जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के सीडी कॉलोनी में बीती रात चोरों के धावा बोलने से पूरा मोहल्ला दहशत में है. चार की संख्या में आए चोरों ने मोहल्ले के करीब आधा दर्जन घरों को अपना निशाना बनाया, जहां उन्होंने कुछ घरों में चोरी करने का प्रयास किया तो कुछ घरों में घुसने में असफल रहे. करीब ढाई घंटे तक चारों चोरों ने मोहल्ले के अलग-अलग घरों में सेंध लगाने का भी प्रयास किया.

चोरों ने आधा दर्जन घरों को बनाया निशाना (ईटीवी भारत)

चोरों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. एक घर में घुसने के बाद इन चोरों ने कमरे में सो रही बुजुर्ग महिला को धमकाकर चुप करा दिया और अलमारी व लॉकर तोड़कर कीमती सामान लेकर फरार हो गए. चोरों की हरकत से मोहल्ले के सभी लोग दहशत में हैं और पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. सीसीटीवी में जिन चार चोरों की तस्वीर कैद हुई है, उन सभी के हाथ में गुलेल थी और सभी ने हाफ पैंट और टी-शर्ट पहन रखी थी.

आपको बता दें कि जिस मोहल्ले में चोरों ने धावा बोला वह तिलैया थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर है. स्थानीय लोगों के अनुसार चोरों के हाथ भले ही कोई कीमती सामान न लगा हो, लेकिन जिस तरह से चोरों ने पूरे मोहल्ले में अलग-अलग घरों में घुसकर ढाई घंटे तक उत्पात मचाने की कोशिश की, उससे लोगों में भय व्याप्त हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details