राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SBI बैंक में चोरी, वारदात के बाद टैक्सी में बैठकर भागे दो चोर, पुलिस ने शुरू की जांच - MONEY STOLEN IN BANK

नागौर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में एक ग्राहक के बैग से चोरों ने 5 लाख रुपए पार कर लिए.

Money stolen in bank
बैंक में ग्राहक के बैग से 5 लाख की चोरी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 11 hours ago

नागौर :जिले के गांधी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा में 5 लाख रुपए की चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.

सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम जानकारी :कोतवाल वेदपाल शिवरान ने बताया कि यह घटना किसी पेशेवर चोरी गैंग का काम हो सकती है, जो अक्सर भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे बैंक, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों को अपना निशाना बनाते हैं. उन्होंने कहा कि संदिग्धों के हुलिए और फोटो सभी संबंधित विभागों को भेजे जा चुके हैं. पुलिस ने बैंक के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इनमें दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए हैं. पुलिस ने फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर ली है और जिलेभर में नाकाबंदी करवाई है. सभी पुलिस थानों, रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को भी चोरों के हुलिए और फोटो भेजे गए हैं.

इसे भी पढे़ं-डीडवाना के PNB बैंक में चोरी, अजहरुद्दीन के बैग से 2 महिला चोरों ने निकाले ढाई लाख

उन्होंने बताया कि बैंक में 5 लाख रुपए निकालने आए एक ग्राहक ने पैसे निकालकर उन्हें अपने बैग में रखा था, लेकिन बैग की चेन खुली होने के कारण चोरी की वारदात को अंजाम देना चोरों के लिए आसान हो गया. ग्राहक के अनुसार दो युवक उसके दाएं-बाएं खड़े थे, जिन्होंने मौका पाकर पैसे पार कर दिए. पैसे चुराने के बाद दोनों युवक बैंक से निकलकर एक टैंपो में बैठ गए और रेलवे स्टेशन की तरफ रवाना हो गए.पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर में नाकाबंदी कर दी गई है. रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल को भी अलर्ट किया गया है ताकि संदिग्ध चोरों को पकड़ने में मदद मिल सके. इसके अलावा, आसपास के क्षेत्रों और टैंपो चालकों से भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details