उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में चोरों ने महिला पुलिसकर्मी के 8 लाख के जेवर उड़ाए, बस में काट दिया ट्रॉली बैग

महिला पुलिसकर्मी अपनी बहन के साथ काशीपुर से हल्द्वानी आ रही थी, ट्रॉली बैग काटकर जेवर भरा हैंडबैग उड़ा लिया

POLICE PERSONNEL JEWELLERY STOLEN
नैनीताल में पुलिसकर्मी को चोरों ने बनाया शिकार (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 9, 2024, 4:21 PM IST

हल्द्वानी:चोरी की घटनाओं को रोकने वाले पुलिसकर्मी ही अब चोरों के शिकार बन रहे हैं. मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से जुड़ा है. चोरों ने महिला पुलिसकर्मी को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया है. पीड़ित महिला पुलिसकर्मी बनभूलपुरा थाना में तैनात है. महिला पुलिस कर्मी ने हल्द्वानी कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी पुलिस फैमिली क्वार्टर में रहने वाली एक महिला पुलिसकर्मी तीन नवंबर को अपनी बहन के साथ काशीपुर से हल्द्वानी आ रही थीं. वह सुबह रोडवेज बस से निकली थीं. उनके पास एक ट्रॉली बैग था. बैग में ही एक हैंड बैग भी रखा था जिसमें सोने की नथ, सोने का मांगटीका, झुमके, अंगूठी समेत कई जेवर थे. जिनकी कीमत करीब 8 लाख रुपये थी. बस वाया रामनगर, कालाढूंगी होते हुए सुबह 11 बजे हल्द्वानी बस स्टेशन पहुंची.

महिला सिपाही ने बताया कि कमरे में जाकर जब उन्होंने बैग देखा तो पता चला कि उसमें जेवर वाला हैंड बैग नहीं था. ट्रॉली बैग में चेन के पास बैग कटा हुआ था. बैग कटा हुआ देख उसके होश उड़ गए. आनन फानन महिला पुलिस हल्द्वानी कोतवाली पहुंची और चोरी की घटना की जानकारी दी. इसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने अपने स्तर से भी जांच की. लेकिन सफलता नहीं मिलने पर 8 नवंबर को हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला पुलिस कर्मी ने आशंका जताई है कि चोरों ने घटना को अंजाम रामनगर से हल्द्वानी के बीच में दिया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंःपत्नी के शौक पूरे करने के लिए चोर बन गया पांचवी पास युवक, मास्टर चाबी को बनाया 'हथियार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details