झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में फिर एटीएम काटकर कैश ले गए चोर, पुलिस कर रही जांच - ATM Loot in Ramgarh

ATM Loot in Ramgarh. रामगढ़ में एक बार फिर चोरों ने एटीएम को निशाना बनाया है. एक महीने में यह दूसरी घटना है. मामला रामगढ़ के कुजू थाना क्षेत्र का है.

thieves-stole-cash-atm-machine-police-inquery-ramgarh
शटर काटकर चोर उड़ा ले गए कैश (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2024, 6:46 PM IST

रामगढ़: जिले में पिछले 72 घंटे की बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया. इसका फायदा कुजू थाना क्षेत्र के तोपा में चोरों ने उठाया. तोपा बाजार में लगे एसबीआई के एटीएम में घुसने से पहले शटर में जहां लॉक किया जाता है वहीं लॉक को काट दिया फिर अंदर घुस गए. अंदर गैस कटर से एटीएम को काट दिया और उसमें से पूरा कैश ले गए. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पहले तहकीकात की और फिर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर एक्सपर्ट की मदद से फिंगरप्रिंट्स का नमूना कलेक्ट किया.

रामगढ़ में एटीएम से कैश की चोरी (ईटीवी भारत)

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ी हुई है. अभी तो यह मालूम नहीं कि कितने की चोरी हुई है लेकिन एटीएम को चोरों ने काट लिया है और उसमें जितना भी पैसा था वह लेकर फरार हो गए हैं. पुलिस आई थी लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं बताया. घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने पूरे मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में कुछ भी नहीं कहेंगे, वे सक्षम नहीं हैं सीनियर अधिकारी से बात कर लें.

थाना प्रभारी दिगंबर पांडे ने फोन पर बताया कि घटना देर रात दो तीन बजे की है. एटीएम संचालक कंपनी के लोगों से बात हुई है. कितना कैश था यह जानकारी नहीं मिल पाई है और न ही सीसीटीवी का वीडियो मिल पाया है. पुलिस अपने स्तर से तकनीकी रूप से पूरे घटना की छानबीन कर रही है. कंपनी की ओर से अभी आवेदन नहीं दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details