बेमेतरा:बेमेतरा के जेवरा में चोरों ने पैसों से भरे ATM मशीन की ही चोरी कर ली. एटीएम सहकारी केंद्रीय बैंक का है. जो जेवरा शाखा में मौजूद है. गुरुवार सुबह जब लोग वहां से गुजरे तो एटीएम चोरी होने के बारे में पता चला. एटीएम का कांच टूटा हुआ था और अंदर एटीएम गायब था.
छत्तीसगढ़ के गजब चोर! पैसों से भरा ATM उखाड़ ले गए - Thieves Stole ATM Machine - THIEVES STOLE ATM MACHINE
Thieves Stole ATM Machine छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में चोर इतने बेखौफ हो गए है कि अब ATM मशीन ही उड़ा ले जा रहे हैं. जेवरा में चोरों ने बैंक के एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की. जब काफी मशक्कत के बाद भी एटीएम खोल नहीं पाए तो पूरी मशीन ही उखाड़ लेकर चले गए.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 8, 2024, 12:23 PM IST
रुपयों से भरे एटीएम की चोरी: किसानों को सुविधा देने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की तरफ से जिले के अलग अलग ब्रांच में एटीएम की व्यवस्था दी गई है. इससे लोगों को पैसे निकालने में ज्यादा समय ना लगे और आसानी से लोगों का काम हो जाए. इसी के तहत सहकारी केंद्रीय बैंक जेवरा ब्रांच में भी एटीएम लगाया गया था. बुधवार रात को चोर एटीएम में घुसे और रुपये नहीं निकाल पाने पर पूरा एटीएम उखाड़ कर ले गए.
एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड नहीं: मेन रोड से महज 50 मीटर की दूरी पर गांव में एटीएम लगाया गया है. एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई गार्ड तैनात नहीं है. कैमरे के भरोसे एटीएम संचालित हो रहा है. बीते कुछ दिनों से रात में पुलिस पेट्रोलिंग भी बंद है. जिसकी वजह से चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. एटीएम चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है.