छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के गजब चोर! पैसों से भरा ATM उखाड़ ले गए - Thieves Stole ATM Machine

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 8, 2024, 12:23 PM IST

Thieves Stole ATM Machine छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में चोर इतने बेखौफ हो गए है कि अब ATM मशीन ही उड़ा ले जा रहे हैं. जेवरा में चोरों ने बैंक के एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की. जब काफी मशक्कत के बाद भी एटीएम खोल नहीं पाए तो पूरी मशीन ही उखाड़ लेकर चले गए.

Thieves Stole ATM Machine
पैसों से भरा ATM उखाड़ ले गए चोर (ETV Bharat Chhattisgarh)

बेमेतरा:बेमेतरा के जेवरा में चोरों ने पैसों से भरे ATM मशीन की ही चोरी कर ली. एटीएम सहकारी केंद्रीय बैंक का है. जो जेवरा शाखा में मौजूद है. गुरुवार सुबह जब लोग वहां से गुजरे तो एटीएम चोरी होने के बारे में पता चला. एटीएम का कांच टूटा हुआ था और अंदर एटीएम गायब था.

रुपयों से भरे एटीएम की चोरी: किसानों को सुविधा देने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की तरफ से जिले के अलग अलग ब्रांच में एटीएम की व्यवस्था दी गई है. इससे लोगों को पैसे निकालने में ज्यादा समय ना लगे और आसानी से लोगों का काम हो जाए. इसी के तहत सहकारी केंद्रीय बैंक जेवरा ब्रांच में भी एटीएम लगाया गया था. बुधवार रात को चोर एटीएम में घुसे और रुपये नहीं निकाल पाने पर पूरा एटीएम उखाड़ कर ले गए.

पूरा एटीएम ही उड़ा ले गए चोर (ETV Bharat Chhattisgarh)

एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड नहीं: मेन रोड से महज 50 मीटर की दूरी पर गांव में एटीएम लगाया गया है. एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई गार्ड तैनात नहीं है. कैमरे के भरोसे एटीएम संचालित हो रहा है. बीते कुछ दिनों से रात में पुलिस पेट्रोलिंग भी बंद है. जिसकी वजह से चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. एटीएम चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है.

दुर्ग में 50 लाख का गोल्ड पार करने वाले गुनहगार गिरफ्तार, कर्ज चुकाने के चक्कर में बने क्रिमिनल - stolen gold recovered
छत्तीसगढ़ में हाई फाई चोरी, जानिए कैसे चोर ने बंद तिजोरी से पैसे कर दिए गायब - High fi theft in Chhattisgarh
कोंडागांव में सलाखों के पीछे पहुंचा इंरस्टेट थीफ, 20 लाख के जेवरात बरामद - Action On Thief In kondagaon

ABOUT THE AUTHOR

...view details