उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

4 साल पहले मंदिर से चुराए सामान को वापस छोड़ गया चोर, लोगों में बना चर्चा का विषय - THEFT INCIDENT IN CHAMPAWAT

मां कड़ाई देवी मंदिर से चुराई घंटियों को चोर वापस मंदिर परिसर में छोड़ गया. जो लोगों में चर्चा का विषय बना है.

Champawat Theft Incident
मां कड़ाई देवी मंदिर से चुराई घंटियां (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 8, 2025, 11:44 AM IST

चंपावत: जिले के लोहाघाट तहसील क्षेत्र में प्रसिद्ध मां कड़ाई देवी मंदिर से बीते 4 साल पहले चोरी हुई घंटियों को अज्ञात चोर एक थैली में मंदिर परिसर के पास छोड़ गया. 4 साल पहले मंदिर से जहां लगभग 50 घंटियां अज्ञात चोर द्वारा चुरा ली गई थी. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी घंटियां नहीं मिल पाई थी.

चंपावत जिले की लोहाघाट क्षेत्र के प्रसिद्ध कड़ाई देवी मंदिर में 4 साल पहले चोरी हुई मंदिर की घंटियां अज्ञात चोर द्वारा बैग में मंदिर परिसर में ही छोड़ दी गई. उक्त घटना के बाद इसे मंदिर के पुजारी समेत स्थानीय ग्रामीण मां कढ़ाई देवी का चमत्कार मान रहे हैं. यह पूरा वाकया लोहाघाट के पांच गांव सुंई और 20 गांव के बिशंग की आस्था के केंद्र मां कड़ाई देवी मंदिर का है. मंदिर में करीब चार साल पहले अज्ञात चोरों ने मंदिर से करीब 50 घंटियां चुरा ली थी. काफी खोजबीन के बाद भी चोर पकड़ में नहीं आ पाया था. क्षेत्र के युवा निखिल देव, कैलाश माहरा, पंकज ढेक, अजय ढेक आदि ने बताया कि दो दिन पहले गांव की महिलाएं मंदिर के समीप जंगल की ओर गई थी.

इसी दौरान उन्होंने मंदिर से कुछ दूरी पर एक झोला पड़ा देखा. जिसकी सूचना उन्होंने गांव के लोगों को दी. झोले की तलाशी लेने के बाद पता चला कि झोले में करीब 20 से अधिक घंटियों को रखा गया था. शिव मंदिर के पुजारी गणेश पुजारी ने बताया कि झोले में रखी गई घंटियों में जय मां कड़ाई लिखा गया है, जिससे पुष्टि होती है कि यह घंटियां कड़ाई मंदिर से चोरी हुई घंटियां हैं. वहीं चार साल बाद चोरी की घंटियों की वापसी स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
पढ़ें-'लड़की' बनकर करता था घरों में चोरी, माल नहीं मिला तो लिखता था 'सॉरी, चाल पड़ी भारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details