उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में चोरों ने बंद घर में किया हाथ साफ, कमरे में शराब की बोतल और दो गिलास भी मिले

देहरादून जिले के ऋषिकेश में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है. एक बाद एक शहर में चोरी के मामले सामने आ रहे है.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 2, 2024, 6:31 PM IST

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. चोर शहर में एक बाद एक वारदात को अंजाम देने में लगे हुए है. नया मामला ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के श्यामपुर चौकी से सामने आया है. यहां चोरों ने बंद घर में बड़े इत्मीनान से हाथ साफ किया है.

सीएससी सेंटर के मालिक सतवीर रांगड़ ने बताया कि जिस घर में चोरों ने हाथ साफ किया है, उस घर से सभी लोग शादी में अपने गांव गए हुए थे. मकान दो मंजिला है, जहां देवरानी और जेठानी रहती हैं. बताया जा रहा है कि जिस घर में चोरी की घटना हुई उनके रिश्तेदार ने घर पर आकर देखा तो मकान का गेट खुला हुआ था.

इसके बाद वो अंदर गए तो घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था. चोर कमरे में लगा टीवी भी निकाल कर ले गए. इसके बाद रिश्तेदार मकान की ऊपरी मंजिल पर गया, वहां का नजारा भी कुछ ऐसा ही था. लेकिन वहां दीवार पर टीवी लगा हुआ था. ऊपरी मंजिल के कमरे में दो ग्लास और शराब की खाली बोतल भी पड़ी हुई थी. ऐसा लग रहा है कि चोरों ने बड़े इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया हो.

सूचना मिलने पर श्यामपुर चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि मकान मालिक को सूचित किया गया. उनके आने पर ही पता चल पाएगा कि क्या-क्या चोरी हुआ है. बता दें कि ऋषिकेश में बीते कुछ दिनों में चोरी की कई वारदातें हुई है. हाल ही में 29 नवंबर को अमित ग्राम में में चोरी हुई थी.

इसके अलावा 16 नवंबर को आईडीपीएल चौकी क्षेत्र के बापू ग्राम सुमन विहार में अर्जुन मलिक के घर को चोरों हुई थी. चोरों ने लाखों रुपए की ज्वेलरी और घर में रखे 70 रुपयों पर हाथ साफ किया था. लेकिन अभीतक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र खोलिया ने बताया कि जल्द ही सभी चोरियों का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details