उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चोर घर में घुसा चोरी करने और एसी की ठंडी हवा में सो गया, जगा तो स्वागत को सोंटा लिए बैठी थी पुलिस - Amazing thief in Lucknow

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 10:38 AM IST

Updated : Jun 3, 2024, 1:11 PM IST

रविवार को राजधानी में एक चोर चोरी के इरादे से डॉक्टर के घर घुसा और आराम करने के लिए एसी ऑन कर दी. बस क्या था इस भीषण गर्मी में ठंडी हवा मिलने पर चोर गहरी नींद में सो गया और जब आंख खुली, तो खुद को हवालात में पाया.

गर्मी लगने पर एसी ऑन कर सो गया चोर
गर्मी लगने पर एसी ऑन कर सो गया चोर (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अनोखा चोर मिला है. दरअसल, रविवार को राजधानी में एक चोर चोरी के इरादे से डॉक्टर के घर घुसा, गीजर, मोटर, इन्वर्टर व उसकी बैटरी खोली और फिर थोड़ा आराम करने के लिए एसी ऑन कर दी. बस क्या था इस भीषण गर्मी में ठंडी हवा मिलने पर चोर गहरी नींद में सो गया और जब आंख खुली, तो सामने पुलिस को पाया. पुलिस उसे हवालात ले गई. यह पूरा मामला लखनऊ के गाजीपुर थानांतर्गत इंदिरानगर का है.

इंदिरानगर के सेक्टर 20 में डॉक्टर सुनील पांडे का घर है, जो अक्सर बंद ही रहता है. रविवार सुबह अचानक डॉक्टर के पास उनके पड़ोसी का कॉल गया कि उनका घर खुला हुआ है. इंदिरानगर में ही एक अन्य घर में रह रहे डॉक्टर तत्काल घर पहुंचे और देखा की एक व्यक्ति उनके ड्राइंग रूम में सोया हुआ है. उसके आस-पास मोटर, गीजर, इन्वर्टर बैटरी समेत कई समान बिखरे हुए है.

डॉक्टर के मुताबिक, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइंग रूम में सोए चोर को जगाया और उसे थाने ले आई. पूछताछ में चोर ने बताया कि उसका नाम कपिल है और गाजीपुर के ही समौधी पुर में रहता है. शनिवार को देर रात वह चोरी के इरादे से डॉक्टर साहब के घर घुसा था, उसने उस वक्त शराब पी रखी थी. ऐसे में थोड़ा बहुत समान खोलने के बाद जब वह ड्राइंग रूम में पहुंचा, तो अधिक गर्मी की वजह उसने ऐसी ऑन कर ली और उसे नींद आ गई.

इस पूरे मामले को लेकर गाजीपुर इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि आरोपी चोर गैंग का सदस्य है और इस इलाके में हुई कई चोरियों में शामिल रहा है. फिलहाल आरोपी को चोर को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:न एग्जाम न इंटरव्यू, सीधे ज्वाइनिंग लेटर; बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, सरकारी विभागों में भर्ती कराने का देता था झांसा

यह भी पढ़ें:दुकान बंदकर घर जा रहे किराना व्यापारी से बाइक सवार 4 बदमाशों ने 3.50 लाख रुपये लूटे - Lucknow grocer looted

Last Updated : Jun 3, 2024, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details