ऋषिकेश: ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने बिजनौर के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. बहरहाल पुलिस ने चोरों को कोर्ट में पेशकर जेल भेजने की कार्रवाई की है. तीनों चोरों ने पीड़ित अंकित बिष्ट और उनकी मां का सामान हरिद्वार से ऋषिकेश आते हुए टेंपो में चोरी किया था.
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि कुछ दिन पहले पीड़ित अंकित बिष्ट और उनकी मां हरिद्वार से ऋषिकेश टेंपो में बैठकर आ रहे थे. हरकी पैड़ी के पास टेंपो खराब हो गया, तभी चालक ने दूसरे टेंपो में दोनों को बैठाकर ऋषिकेश रवाना कर दिया. रास्ते में टेंपो में बैठे तीन युवकों ने सूटकेस खोलकर 8.50 लाख रुपए की ज्वेलरी और नकदी चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों चोर कोयल घाटी जाकर उतर गए. चोरी की वारदात का जब पता चला, तब तक तीनों चोर फरार हो गए थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की.