उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चोर, टेंपो में लाखों के गहनों पर हाथ किया था साफ - THIEF ARRESTED IN RISHIKESH

ऋषिकेश पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों ने टेंपो में महिला के बैग से लाखों के गहने चोरी किए थे.

THIEF ARRESTED IN RISHIKESH
ऋषिकेश पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चोर (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2024, 10:32 PM IST

ऋषिकेश: ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने बिजनौर के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. बहरहाल पुलिस ने चोरों को कोर्ट में पेशकर जेल भेजने की कार्रवाई की है. तीनों चोरों ने पीड़ित अंकित बिष्ट और उनकी मां का सामान हरिद्वार से ऋषिकेश आते हुए टेंपो में चोरी किया था.

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि कुछ दिन पहले पीड़ित अंकित बिष्ट और उनकी मां हरिद्वार से ऋषिकेश टेंपो में बैठकर आ रहे थे. हरकी पैड़ी के पास टेंपो खराब हो गया, तभी चालक ने दूसरे टेंपो में दोनों को बैठाकर ऋषिकेश रवाना कर दिया. रास्ते में टेंपो में बैठे तीन युवकों ने सूटकेस खोलकर 8.50 लाख रुपए की ज्वेलरी और नकदी चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों चोर कोयल घाटी जाकर उतर गए. चोरी की वारदात का जब पता चला, तब तक तीनों चोर फरार हो गए थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की.

राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम बिजनौर के अलग-अलग क्षेत्र में पहुंची, जहां तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई ज्वेलरी और नकदी बरामद हुई है. आरोपियों की पहचान जाकिर,वसीम और राशिद के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details