नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र ने नवनियुक्त न्यायाधीश आलोक मेहरा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. देश के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीते बुधवार देर शाम आलोक मेहरा को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने की जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर दी थी.
शपथ ग्रहण समारोह में उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ती मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ती रविन्द्र मैथानी, न्यायमूर्ती आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ती राकेश थपलियाल व न्यायमूर्ती पंकज पुरोहित मौजूद रहे. इसके अलावा रजिस्ट्रार जनरल सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व उच्च न्यायालय के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे.
अधिवक्ता आलोक मेहरा उत्तराखंड हाईकोर्ट की स्थापना के समय से ही हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं. फरवरी 1972 में नैनीताल में जन्में न्यायमूर्ति आलोक मेहरा के पिता स्वर्गीय गोपाल सिंह मेहरा जाने माने अधिवक्ता रहे हैं. न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की हाईस्कूल तक की शिक्षा नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज से की है.
वहीं, अधिवक्ता आलोक मेहरा की इंटरमीडिएट की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल से हुई है, जबकि स्नातक व स्नातकोत्तर उन्होंने एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी से किया है. अधिवक्ता आलोक मेहरा ने 1998 में लॉ की डिग्री कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय से ली है.
बता दें कि आलोक मेहरा को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने की संस्तुति सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने अक्टूबर 2023 में की थी. 15 माह से यह मामला लंबित था. आज 12 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद उन्हें जज नियुक्त करने के आदेश जारी हुए हैं.
ये भी पढ़ें-