देहरादून: जीएसटी डिपार्मेंट की टीम ने आज राजधानी के रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की है. इसी बीच ट्रेनों से सामान उतारते वक्त अवैध तरीके से लाया गया 25 नग माल सीज किया गया है. जांच पूरी होने के बाद संबंधित व्यापारियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई होगी.
राज्य कर आयुक्त के निर्देश पर हुई छापेमारी: जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर अजय बिरथरे ने बताया कि राज्य कर आयुक्त के निर्देश पर छापेमारी की गई थी. टीम में ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी अजय कुमार, एडीशनल कमिश्नर गढ़वाल जोन पीएस डुंगरियाल शामिल थे.
छापेमारी के दौरान कुल 25 नग माल सीज: डिप्टी कमिश्नर अजय बिरथरे ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल 25 नग माल सीज किया गया है. इसमें से 19 नग माल बिना वैध प्रपत्रों के और छह नग माल सही बिल के साथ नहीं था. उन्होंने बताया कि फिलहाल माल को सीज करने की कार्रवाई की गई है. जांच के बाद संबंधित व्यापारियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई होगी.
जीएसटी डिपार्मेंट ने पहले भी की कार्रवाई: डिप्टी कमिश्नर अजय बिरथरे ने बताया कि टीम की ओर से समय- समय पर छापेमारी की जाती है. पूर्व में अनियमितताएं पाए जाने पर व्यापारियों पर 4.80 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है. मौके पर राज्य कर अधिकारी असद अहमद और भूपेंद्र सिंह जंगपांगी राज्य, सहायक आयुक्त धर्मवीर सिंह मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-