हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में ट्यूबवेल की मोटर चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार, दामाद-ससुर हैं आरोपी - यमुनानगर में चोर गिरफ्तार

Thief arrested in Yamunanagar: ट्यूबवेल की मोटर और खेती के औजार चोरी करने के दो आरोपियों को यमुनानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.

Thief arrested in Yamunanagar
Thief arrested in Yamunanagar

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 28, 2024, 6:42 PM IST

यमुनानगर: चोरी के मामले में यमुनानगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों आपस में दामाद और ससुर हैं. दोनों रात के समय खेतों में ट्यूबवेल मोटर चोरी करते थे. दोनों ने चोरी की 9 वारदातों को खुलासा किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये जानकारी डीएसपी हेड क्वार्टर कंवलजीत सिंह ने दी.

यमुनानगर दो चोर गिरफ्तार: स्पेशल सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति महिंद्रा पिकअप गाड़ी में सवार होकर चोरी का सामान बेचने के लिए उत्तर प्रदेश जाएंगे. जो जोड़ियां नाका से गुजरेंगे. इस जानकारी पर सब इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह, एएसआई उमेश, कुलदीप पासवान, राजू राणा, कुलदीप सिंह, आजाद विपन की टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी के दौरान दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.

ट्यूबवेल की मोटर को करते थे चोरी: पूछताछ में दोनों की पहचान जोगिंदर नगर निवासी खुर्शीद और राशीद के नाम से हुई. आरोपियों की गाड़ी भी कब्जे में ली गई. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राशीद आरोपी खुर्शीद का दामाद है. दोनों ससुर दामाद चोरी की वारदातों का अंजाम देते थे. आरोपियों ने 9 वारदातों का खुलासा किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि अन्य मामलों का खुलासा हो सके.

दोनों चोर पुलिस रिमांड पर: स्पेशल टीम के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि आरोपियों ने 10 सितंबर 2023 को दूधला एरिया में किसान का खेतों से टीलर चोरी किया. 20 फरवरी व 10 फरवरी को जठलाना एरिया से किसानों के खेतों से 12 की मोटर चोरी की. 19 फरवरी को गांव कलानौर से किसान कर्मवीर के खेतों से 3 ट्यूबवेल मोटर चोरी की. 12 जनवरी को फ़रकपुर एरिया के खेड़ी गांव से फिर से खेतों से टिलर चोरी किया.

3 अगस्त 2023 को बुढ़िया एरिया स्थित खेतों से सामान चोरी किया. आरोपियों ने कमालपुर कलानौर बुढ़िया, जठलाना एरिया से करीब नौ वारदातों का खुलासा हुआ है. आरोपियों का भी रिमांड पर लिया गया है. जल्द अन्य मामलों खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें- ऐशो आराम के लिए बन गए लुटेरे, गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

ये भी पढ़ें- करनाल में युवक की हत्या मामला, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details