यमुनानगर: चोरी के मामले में यमुनानगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों आपस में दामाद और ससुर हैं. दोनों रात के समय खेतों में ट्यूबवेल मोटर चोरी करते थे. दोनों ने चोरी की 9 वारदातों को खुलासा किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये जानकारी डीएसपी हेड क्वार्टर कंवलजीत सिंह ने दी.
यमुनानगर दो चोर गिरफ्तार: स्पेशल सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति महिंद्रा पिकअप गाड़ी में सवार होकर चोरी का सामान बेचने के लिए उत्तर प्रदेश जाएंगे. जो जोड़ियां नाका से गुजरेंगे. इस जानकारी पर सब इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह, एएसआई उमेश, कुलदीप पासवान, राजू राणा, कुलदीप सिंह, आजाद विपन की टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी के दौरान दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.
ट्यूबवेल की मोटर को करते थे चोरी: पूछताछ में दोनों की पहचान जोगिंदर नगर निवासी खुर्शीद और राशीद के नाम से हुई. आरोपियों की गाड़ी भी कब्जे में ली गई. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राशीद आरोपी खुर्शीद का दामाद है. दोनों ससुर दामाद चोरी की वारदातों का अंजाम देते थे. आरोपियों ने 9 वारदातों का खुलासा किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि अन्य मामलों का खुलासा हो सके.