उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मालिश के बहाने 'माल' पर नजर, शातिर की साजिश का हुआ पर्दाफाश, पहुंचा जेल - Thief arrested in Dehradun - THIEF ARRESTED IN DEHRADUN

Thief arrested in Dehradun देहरादून में हाथ-पैरों की मालिश के बहाने सोने-चांदी की अंगूठियां चोरी करने वाले चोर को पिपलेश्वर मंदिर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बुजुर्ग व्यक्तियों को निशाना बनाता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी अन्य घटना को अजांम देने की फिराक में वापस देहरादून आया था.

Thief arrested in Dehradun
पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 9, 2024, 6:57 PM IST

देहरादून: थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की 3 घटनाओं का खुलासा किया है. दरअसल चोरी करने वाले एक शातिर ठग को पिपलेश्वर मंदिर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से 4 अंगूठियां, 1 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि आरोपी बुजुर्ग व्यक्तियों को निशाना बनाता था और हाथ-पैरों की मालिश के बहाने उनकी अंगूठियां निकालकर फरार हो जाता था. आरोपी के खिलाफ देहरादून, हरिद्वार और मुजफ्फरनगर में चोरी, ठगी और अन्य मुकदमें दर्ज हैं.

हाथ-पैरों की मालिश के बहाने अंगूठियां पर हाथ साफ:बता दें कि 8 जून को अरविंद सारस्वत ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति ने उनके हाथों की मालिश करने के बहाने 2 सोने की अंगूठियां निकाल ली हैं. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम का गठन किया. गठित टीम द्वारा घटनास्थल और आसपास आने-जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, तभी बिना नंबर की आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल का प्रयोग किया जाना सामने आया. जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संबंध में जानकारी इकट्टी की गई, तो पता चला कि फरवरी 2024 और सितंबर 2023 में प्रेमनगर क्षेत्र में भी एक व्यक्ति द्वारा इसी प्रकार मालिश के बहाने से लोगों की अगूंठियां निकालने और घटनाओं में भी बिना नंबर की मोटरसाइकिल का प्रयोग किया गया है.

पिपलेश्वर मंदिर से पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी:जांच के दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि मालिश के नाम पर बुजुर्ग व्यक्ति की अगूंठी निकालने की घटना में शमिल आरोपी देहरादून आया है, जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया और पिपलेश्वर मंदिर से नई बस्ती की तरफ जाने वाली सड़क से आरोपी हंसराज निवासी शामली को गिरफ्तार किया गया.

बुजुर्ग व्यक्तियों को निशाना बनाता था आरोपी:थाना क्लेमेंटटाउन प्रभारी पंकज धारीवाल ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा बरामद अंगूठियों को फरवरी और जून में सुभाष नगर और टर्नर रोड पर राह चलते बुजुर्ग व्यक्तियों और सितंबर 2023 में प्रेमनगर क्षेत्र में दुकान पर बैठे एक वृद्व व्यक्ति से मालिश करने के बहाने चोरी किया गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अंगूठियां को रुड़की और हरिद्वार में बेचने का प्रयास किया था, लेकिन अंगूठियों के बिल न होने के कारण किसी दुकानदार ने अंगूठियों को नहीं खरीदा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details