रामपुर: यूपी के रामपुर में तीन दिन पहले बिलासपुर में रेलवे ट्रैक पर टेलीकॉम कंपनी का एक लोहे का खंभा डालकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई थी. इसी मामले का खुलासा करने के लिए जीआरपी लगातार धर पकड़ अभियान चला रही थी. जीआरपी रामपुर ने इस घटना का खुलासा करते हुए बिलासपुर के दो नशेड़ी युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. वहीं मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक जीआरपी ने 10,000 के इनाम की भी घोषणा की है.
बता दें कि, रामपुर जिले में 19 सितंबर की मध्य रात्रि 12 बजे नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून से काठगोदाम जा रही थी. बिलासपुर-रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर टेलीकॉम कंपनी का करीब 7 मीटर लंबा लोहे का खंभा पड़ा हुआ था. ट्रेन के लोको पायलट ने पटरी पर लोहे का खंभा देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को रोक दिया था. सूचना मिलते ही मुरादाबाद मंडल के पुलिस अधीक्षक जीआरपी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने रेलवे ट्रैक से खंभे को हटाकर ट्रेन को आगे रवाना किया था.