चंडीगढ़: हरियाणा में नए साल में नए जिले बन सकते हैं. इस बात के संकेत सरकार की ओर से गठित सब कमेटी के चेयरमैन कृष्ण लाल पंवार ने दिए हैं. उन्होंने बताया कि गोहाना, असंध और हांसी को जिला बनाने का प्रस्ताव आया है. एक बैठक हो चुकी है और दूसरी बैठक जल्द होने वाली है. पंवार ने कहा कि दूसरी बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा और प्रदेश को जल्द ही नए जिले मिल सकते हैं.
कमेटी में ये तीन लोग शामिल
इसके अलावा मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि कुछ नए उपमंडल भी बनाए जाएंगे. पंवार ने बताया कि डबवाली को जिला बनाने का प्रस्ताव अभी तक नहीं आया है, लेकिन वहां के विधायक आदित्य चौटाला का फोन आया था. पंवार ने कहा कि सब कमेटी में महिपाल ढांडा, विपुल गोयल और श्याम सिंह राणा भी शामिल हैं. कमेटी उन प्रस्तावों पर विचार करेगी जो उन्हें मिलेंगे.
ईवीएम में गड़बड़ी पर पलटवार
इसके साथ ही कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की तरफ से कल रिपोर्ट में ईवीएम को लेकर उठाए गए सवाल पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार ने पलटवार किया. उन्होंने कांग्रेस को 2 मुहा सांप कहा जो दोनों तरफ से काटते हैं. कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि 37 सीट कांग्रेस की कैसे आई ? अधिकरियो की मिलीभगत के आरोप पर भी पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारियों यानि पोस्टल के वोट गिनने पर जलेबियां बनने लगी थी.