नई दिल्ली:दिल्ली में इन दिनों कई इलाकों में पानी की किल्लत देखी जा रही है. इसी क्रम में सोमवार, 11 नवंबर को भी पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है. अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि रखरखाव कार्य के चलते सोमवार को रोहिणी के कई सेक्टर के लोगों के घरों में 16 घंटे तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी.
दिल्ली जल बोर्ड ने ये भी बताया कि सोनिया विहार और भागीरथी इलाके में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को यमुना के कच्चे पानी में अमोनिया की मात्रा ज्यादा होने से जल शोधन में काफी समय लग रहा है. इसकी वजह से कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित हो रही है. दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, रोहिणी सेक्टर-7 बीपीएस की आउटलेट लाइन पर 700 मिलीमीटर व्यास पर फ्लो मीटर लगाने का काम किया जाना है, जिसके चलते 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से जलापूर्ति बाधित रहेगी. इसके चलते रोहिणी सेक्टर-6, रोहिणी सेक्टर-7, रोहिणी सेक्टर-8 सहित आसपास के क्षेत्र में पानी नहीं आएगा.
टैंकर मंगाने के लिए हेल्पलाइन नंबर:दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि 12 नवंबर की सुबह कम दवाब पर पानी मिलेगी, इसलिए लोग पानी बचाकर रखें. अगर इसके बाद भी किसी को पानी की जरूरत पड़ी तो टैंकर से सप्लाई की जाएगी. इसके लिए प्रभावित क्षेत्रों के लोग दिल्ली जल बोर्ड की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं और पानी मंगा सकते है.
मंगोलपुरी के लिए हेल्पलाइन नंबर- 01127915965