देहरादून: राजधानी देहरादून में बीती 11 नवंबर को इनोवा कार हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन भी सख्त हो गया था. शहर में बार, पब, क्लब और रेस्टोरेंट सहित सभी प्रतिष्ठान रात को 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं अब ऑनलाइन फूड डिलीवरी भी रात 12 बजे तक ही हो पाएगी. यदि इसके बाद भी कोई भी व्यक्ति फूड डिलीवरी करते हुए पकड़ा गया तो उसके और रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा शहर की सड़कों पर शराब पीकर हुड़दंग करने और तेज रफ्तार के साथ वाहनों चलने वालों को भी जेल की हवा खानी पड़ सकती है. क्योंकि पुलिस-प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती के कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. दरअसल, पुलिस के पास कुछ इस तरह की शिकायतें आई थी कि देर रात तक लोग रेस्टोरेंट से ऑनलाइन खाना मंगवाते है. इसीलिए कुछ रेस्टोरेंट भी देर रात तक अपना किचन खुला रखते हैं, जिसकी अनुमति नहीं है.
देहरादून में शराब और नशीली सामग्री की डिलीवरी: वहीं पुलिस को इस तरह की जानकारी भी मिली थी कि फूड डिलीवरी की आड़ में कुछ लोग देहरादून में शराब और नशीली सामग्री की डिलीवरी कर रहे है. इसलिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी बॉय भी रात 12 तक ही फूड डिलीवरी करेंगे. इसके बाद पुलिस चेकिंग करेगी. इस दौरान रात 12 बजे के बाद जो भी व्यक्ति फूड डिलीवरी करता पाया गया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हुड़दंगियों पर होगी सख्ती:वहीं इनोवा हादसे के बाद रात में पुलिस और परिवहन विभाग की टीम सड़कों पर लगातार चेकिंग कर रही है. रात में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. खासकर ऐसे छात्र-छात्राएं जो घर वालों को बिना बताए पूरी रात शहर की सड़कों पर पार्टी और हुड़दंग करते हुए वाहन दौड़ते हैं. इन छात्र-छात्राओं के घर वालों को मौके से ही फोन कर सूचित भी किया जाएगा.