ETV Bharat / state

₹1 लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है धामी सरकार, 18 फरवरी से शुरू होगा सत्र - UTTARAKHAND BUDGET SESSION

उत्तराखंड सरकार 2025-26 के बजट सत्र में एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश कर सकती है.

UTTARAKHAND BUDGET SESSION
₹1 लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है धामी सरकार, (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 13, 2025, 3:25 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा बजट सत्र को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है. दरअसल, बजट सत्र को लेकर तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 18 फरवरी से 24 फरवरी तक देहरादून विधानसभा बजट सत्र आहूत किया जाएगा. जिस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा करने के साथ ही बजट प्रस्ताव को पारित किया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए उत्तराखंड सरकार लगभग एक लाख करोड़ रुपए का बजट पेश कर सकती है. मुख्यमंत्री के अनुसार, ये बजट उत्तराखंड के विकास की अनंत समभावनाओं को आगे बढ़ाने में काफी कारगर साबित होगा.

उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय की ओर से विधानसभा बजट सत्र आहूत किया जाने संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसके तहत, 18 फरवरी को सुबह 11 बजे सदन की कार्रवाई शुरू होगी. सदन की कार्रवाई के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद अगले दिन यानी 19 फरवरी को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट पेश करेंगे. 20 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी. 21 फरवरी को बजट पर विभागवार चर्चा के साथ ही 24 फरवरी को बजट पारित किया जाएगा.

बजट के स्वरूप पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य पूरी तरह से समृद्ध हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प में उत्तराखंड अपना योगदान दे, इस पर जोर दिया गया है. साथ ही बजट में युवाओं, महिलाओं, गरीबों और अन्नदाताओं को प्राथमिकता दी गई है. बजट में युवाओं और महिलाओं पर विशेष फोकस के साथ ही सीमांत क्षेत्रों में नवाचार, एआई को बढ़ाने, नई टाउनशिप बनाने पर जोर दिया गया है. इसके साथ ही समाज कल्याण की योजनाओं को और मजबूत किए जाएगा. युवाओं के लिए खेल के स्थान बनाए जाएंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ऑडोटोरियम बनाने की व्यवस्था, खेल गतिविधियों को बढ़ाने का प्रावधान समेत तमाम प्रावधान किए जाएंगे. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि ये बजट राज्य के भीतर विकास की जो अनंत संभावनाएं हैं उसको आगे बढ़ाने में मदद करेगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बजट सत्र कई सेक्टर्स के लिए रहेगा खास, जानिए कैसी होगी रूपरेखा

देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा बजट सत्र को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है. दरअसल, बजट सत्र को लेकर तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 18 फरवरी से 24 फरवरी तक देहरादून विधानसभा बजट सत्र आहूत किया जाएगा. जिस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा करने के साथ ही बजट प्रस्ताव को पारित किया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए उत्तराखंड सरकार लगभग एक लाख करोड़ रुपए का बजट पेश कर सकती है. मुख्यमंत्री के अनुसार, ये बजट उत्तराखंड के विकास की अनंत समभावनाओं को आगे बढ़ाने में काफी कारगर साबित होगा.

उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय की ओर से विधानसभा बजट सत्र आहूत किया जाने संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसके तहत, 18 फरवरी को सुबह 11 बजे सदन की कार्रवाई शुरू होगी. सदन की कार्रवाई के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद अगले दिन यानी 19 फरवरी को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट पेश करेंगे. 20 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी. 21 फरवरी को बजट पर विभागवार चर्चा के साथ ही 24 फरवरी को बजट पारित किया जाएगा.

बजट के स्वरूप पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य पूरी तरह से समृद्ध हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प में उत्तराखंड अपना योगदान दे, इस पर जोर दिया गया है. साथ ही बजट में युवाओं, महिलाओं, गरीबों और अन्नदाताओं को प्राथमिकता दी गई है. बजट में युवाओं और महिलाओं पर विशेष फोकस के साथ ही सीमांत क्षेत्रों में नवाचार, एआई को बढ़ाने, नई टाउनशिप बनाने पर जोर दिया गया है. इसके साथ ही समाज कल्याण की योजनाओं को और मजबूत किए जाएगा. युवाओं के लिए खेल के स्थान बनाए जाएंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ऑडोटोरियम बनाने की व्यवस्था, खेल गतिविधियों को बढ़ाने का प्रावधान समेत तमाम प्रावधान किए जाएंगे. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि ये बजट राज्य के भीतर विकास की जो अनंत संभावनाएं हैं उसको आगे बढ़ाने में मदद करेगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बजट सत्र कई सेक्टर्स के लिए रहेगा खास, जानिए कैसी होगी रूपरेखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.