छत्तीसगढ़ में नौकरी ही नौकरी, बिलासपुर मेगा प्लेसमेंट कैंप में सैकड़ों युवाओं को मिला जॉब लेटर - Chhattisgarh Job News
Bilaspur Mega Placement Camp छत्तीसगढ़ में इन दिनों नौकरी की बहार है. बिलासपुर मेगा प्लेसमेंट कैंप में सैकड़ों युवाओं को ऑन स्पॉट इंटरव्यू लेकर जॉब लेटर थमाया गया. नौकरी पाकर युवा उत्साहित नजर आए. वहीं प्लेसमेंट कैंप में पहुंची 40 से ज्यादा कंपनियों के एम्प्लाई के लिए भी यह शानदार अनुभव रहा. नोडल अधिकारी तन्मय खन्ना ने मेगा प्लेसमेंट को मिले रिस्पांस पर खुशी जताई.
बिलासपुर :छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मेगा प्लेसमेंट कैंप में सुबह से बड़ी संख्या में युवा नौकरी की चाह में बायोडाटा लेकर पहुंचे. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में निजी कंपनियों ने इंटरव्यू लिया. करीब 1300 युवाओं को कैंप में ही ऑफर लेटर दिए गए.
मेगा प्लेसमेंट कैंप (ETV Bharat)
1300 लोगों को मिला ऑफर लेटर : बिलासपुर में मेगा प्लेसमेंट कैंप में 43 निजी कंपनियों ने करीब 6 हजार 420 पदों के लिए भर्ती में रुचि दिखाई. गुरुवार शाम तक 5 हजार 500 आवेदकों ने फार्म लिया. 3 हजार 800 युवाओं ने आवेदन दिया, जिसमें 1300 लोगों को ऑफर लेटर दिया गया.
''रिस्पांस काफी अच्छा रहा. 40 से ज्यादा कंपनी, 6000 से ज्यादा वैकेंसी. बड़ी संख्या में युवा पहुंचे. ओवरऑल बढ़िया रिस्पांस रहा. दूसरे जिले और दूसरे राज्य से कंपनियां आईं और नौकरी के लिए युवा भी दूसरे जिले और राज्य से पहुंचे. ऑन स्पॉट इंटरव्यू और ऑफर लेटर मिले.'' - तन्मय खन्ना, नोडल अधिकारी
"प्लेसमेंट कैंप बहुत उपयोगी रहा":कैंप में पहुंचे युवाओं ने इसे सराहनीय पहल बताया. युवाओं ने कहा कि प्लेसमेंट कैंप बहुत उपयोगी रहा. बेरोजगारों को इसके जरिए रोजगार मिला. हमें नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ा. एक ही जगह पर बहुत सी कंपनियों ने रोजगार का अवसर दिया.
"रोजगार देना सबसे बड़ी चुनौती":मेगा प्लेसमेंट कार्यक्रम में पहुंचे विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर मेगा प्लेसमेंट कैंप लगाया गया. जिन युवाओं को नौकरी मिली है, उन्हें बधाई दी.
''आज दुनिया में रोजगार देना सबसे बड़ी चुनौती है. मेगा प्लेसमेंट कैंप की शुरुआत 2005 से हुई. सरकार की प्राथमिकता युवाओं को रोजगार देना है. केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में युवाओं को ध्यान में रख कर नीतियां बनाई जा रही है.'' अमर अग्रवाल, विधायक
अमर अग्रवाल ने यह भी कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन दिया जा रहा है. युवाओं को प्लेसमेंट कैंप के जरिए एक प्लेटफार्म मिलता है. कंपनी के लिए भी यह कैंप फायदेमंद है.