झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JAC मैट्रिक- इंटर सहित आधा दर्जन परीक्षाओं पर मंडरा रहा खतरा, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान - JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL RANCHI

जैक द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं पर खतरा है. समय पर सरकार फैसला नहीं लेगी तो परीक्षाएं टल भी सकती हैं.

JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL RANCHI
जैक अध्यक्ष की नियुक्ति होगी कब (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2025, 7:42 PM IST

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा पर ग्रहण लग सकता है. यदि सरकार द्वारा नए जैक अध्यक्ष का नामांकन 18 जनवरी तक नहीं किया जाता है तो झारखंड एकेडमिक काउंसिल अध्यक्षविहीन हो जायेगा. जाहिर सी बात है कि अध्यक्ष के न होने से मैट्रिक-इंटर सहित आधा दर्जन से अधिक परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाएंगी.

दरअसल जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो का कार्यकाल 18 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. जैक अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है. राज्य सरकार ने 18 जनवरी 2022 को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माध्यम से अधिसूचना जारी कर डॉ. अनिल कुमार महतो को जैक अध्यक्ष और विनोद सिंह को उपाध्यक्ष बनाया था.

जैक अध्यक्ष को लेकर मंत्री हफिजुल अंसारी कहते हैं कि जल्द ही मनोनीत हो जाएंगे, सरकार के अंदर इस पर चर्चा चल रही है. जबकि इस संबंध में जैक अध्यक्ष डॉ. अनिल महतो कहते हैं कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत कार्यकाल निर्धारित है, अब सरकार पर निर्भर करता है कि वह क्या निर्णय लेती है.

अध्यक्ष की नहीं हुई नियुक्ति तो इन परीक्षाओं पर लगेगा ग्रहण

जैक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने पर एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित होने वाली करीब आधा दर्जन परीक्षा पर ग्रहण लग जाएगा. आठवीं, नौवीं, मैट्रिक, ग्यारहवीं और इंटर जैसी परीक्षाएं निर्धारित समय पर नहीं हो सकेंगी. इतना ही नहीं जैक का प्रशासनिक कामकाज भी प्रभावित होगा.

गौरतलब है कि पिछली बार तत्कालीन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के हस्तक्षेप और व्यक्तिगत प्रयास के बाद 18 सितंबर 2021 से खाली पड़े अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के पदों को अंततः 18 जनवरी 2022 को भरा गया था.

रांची यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक और विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रहे डॉ. अनिल महतो को अध्यक्ष बनाया गया था, जबकि केसी कॉलेज बेड़ो के प्रोफेसर इंचार्ज डॉक्टर विनोद सिंह उपाध्यक्ष बनाए गए थे.


यह भी पढ़ें:
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किया इंटर का रिजल्ट - JAC Inter result

परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ी खत्म, 30 अप्रैल को इंटर का रिजल्ट होगा जारी, जैक ने की घोषणा -

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किया 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details