नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली की वित्त मंत्री अतिशी द्वारा आज विधानसभा में प्रस्तुत इकोनॉमिक सर्वे एक सामान्य आर्थिक रिपोर्ट है, जिसमे कुछ भी अनोखा नहीं है. खेदपूर्ण है कि वित्त मंत्री ने इकोनॉमिक सर्वे प्रस्तुत करने की आड़ में भी ओछी राजनीतिक बयानबाजी की, झूठे दावे किये.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की वित्त मंत्री का कोविड काल के बाद अर्थव्यवस्था में तेज़ी का दावा खोखला है. क्योंकि कोविड काल के बाद सारे देश की अर्थव्यवस्था ने गत वर्ष से ही रफ्तार पकड़ ली थी, खासकर महानगरों में. वित्त मंत्री के दावे कि दिल्ली में देश की मात्र 1.5 प्रतिशत आबादी रहती है लेकिन जीडीपी में इसका 4 प्रतिशत योगदान है. इसमें दिल्ली सरकार का कोई योगदान नही है. दिल्ली एक व्यापारिक वितरण केन्द्र है और यहां अनेक बहुराष्ट्रीय कम्पनियां भी हैं. और व्यापारियों एवं उद्यमियों के श्रम के कारण दिल्ली का जीडीपी औसत शहरों से अधिक है.
ये भी पढ़ें: कर्मचारियों के वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं करने पर एमसीडी को फिर से हाई कोर्ट की फटकार, भंग करने की मिली चेतावनी
वित्त मंत्री अतिशी का दावा कि दिल्ली में महंगाई एवं बेरोज़गारी दर कम है. अपनी सरकार की झूठी वाहवाही है. वित्त मंत्री बताएं दिल्ली में किस आवश्यक खाद्यान्न के दाम पड़ोसी राज्यों से कम है ? समग्र अर्थव्यवस्था में महंगाई दर पूरे देश में एक जैसी रहती है. अतिशी का यह दावा कि फ्री बिजली, पानी, बस टिकट से दिल्ली में महंगाई दर कम है, हास्यास्पद है. दिल्ली की एक बड़ी गरीब आबादी किराए के मकानों में रहती है. जिन तक ना फ्री बिजली का लाभ पहुंचता है, ना फ्री पानी का. जहां तक फ्री बस टिकट की बात है वह स्कीम भी अब एक बड़ा स्कैम बन गई है जिसके अंतर्गत खासकर क्लस्टर बसों में पुरुषों तक को महिला पिंक टिकट जारी किये जाते हैं.