नई दिल्ली:नवंबर महीना शुरू होने के बाद भी इस बार उत्तर भारत में ठंड का अहसास लोगों को नहीं हो पा रहा है, लेकिन बुधवार सुबह से राजधानी दिल्ली में ठंड का असर धीमे-धीमे दिखने लगा है. सुबह के समय हल्की ठंड हो रही है. वहीं कल मंगलवार को कोहरे और धुंध की चादर भी देखने को मिली. दिन भर मौसम धुंध भरा ही रहा.
मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा :दिल्ली में कल मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 32.6 डिग्री रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सुबह अन्य इलाकों के मुकाबले में ठंड रही. यहां तापमान 13.9 डिग्री दर्ज हुआ. जबकि नरेला में अधिकतम तापमान सबसे कम 29 डिग्री सेल्सियस रहा.
दिल्ली में आज साफ रहेगा मौसम :मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आज दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. हालांकि सुबह के वक्त धुंध छाई रहेगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रहेगा वहीं तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा. आम 6 नवंबर से 11 नवंबर की बात करें तो अधिकतम तापमान 33 तो वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इस दौरान सुबह आसमान में छाई धुंध भी खूब परेशान करेगी. अगले 10 दिन प्रदूषण के चलते ठीक नहीं रहेंगे.
दिल्ली के चार इलाकों में AQI केवल 400 से ऊपर :केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 358 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 234, गुरुग्राम में 304, गाजियाबाद में 276, ग्रेटर नोएडा में 274 और नोएडा में 266 रन बना हुआ है.दिल्ली के चार इलाकों में AQI केवल 400 से ऊपर बना हुआ है. बवाना में 412, मुंडका में 419, एनएसआईटी द्वारका में 447 और वजीरपुर में 421 अंक बना हुआ है.
अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 300 के ऊपर और 400 के बीच में :दिल्ली एनसीआर के अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 300 के ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 372, अशोक विहार में 398, आया नगर में 334, बुराड़ी क्रॉसिंग में 370, चांदनी चौक में 311, मथुरा रोड में 333, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 367, डीटीयू में 355, द्वारका सेक्टर 8 में 355, आईजीआई एयरपोर्ट में 347, आईटीओ में 327, जहांगीरपुरी में 398, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 315, लोधी रोड में 309, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 354, मंदिर मार्ग में 356, नजफगढ़ में 354, नरेला में 377, नेहरू नगर में 376, न्यू मोती बाग में 381, नॉर्थ कैंपस डीयू में 373, ओखला फेस 2 में 357, पटपड़गंज में 381, पंजाबी बाग में 388, पूषा में 330, आर के पुरम में 373, शादीपुर में 372, सिरी फोर्ट में 341, सोनिया विहार में 354 और दिलशाद गार्डन में 358 अंक बना हुआ है.