जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर से गर्मी ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है. इस बीच आगामी प्री-मानसून की गतिविधियां 19 जून से लेकर 22 जून के बीच होने की प्रबल संभावना नजर आ रही है. विभाग के अनुमान के मुताबिक 18 जून के बाद मानसून के गति पकड़ने की उम्मीद है. ऐसे में राजस्थान में समय पर या पहले एंट्री की संभावना है. इस दौरान बीकानेर ,अनूपगढ़ ,गंगानगर, हनुमानगढ़ में तेज अंधड़ के साथ कहीं-कहीं बारिश दर्ज हो सकती है.
19 जून से लेकर 23 जून तक पूरे राजस्थान में बारिश के आसार लगाए गए हैं. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने जयपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग में आने वाले सभी जिलों में बारिश येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार इन इलाकों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. ग़ौरतलब है कि मॉनसून 10 जून से गुजरात में अटका है, जिसके अब रफ्तार पकड़ने की संभावना है. वहीं सोमवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई और पश्चिमी राजस्थान मुख्यतः शुष्क रहा.
पढ़ें: राजस्थान में जल्द दिखेगी प्री मानसून की गतिविधियां, जानें कब तक शुरू होगी बरसात - Rajasthan Monsoon
9 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट : मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 9 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 7 जिलों में तेज आंधी चलने की आशंका है. विभाग ने आज अलवर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में हीट वेव चलेगी. जबकि कोटा झालावाड़ और बारां में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. यहां 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. आगामी 48 घंटों में बीकानेर, भरतपुर और जयपुर संभाग में अधिकतम तापमान 44-47 डिग्री तक जाने की भी अनुमान लगाया है. जिससे रातें काफी गर्म रहने की उम्मीद है.
नौ जिलों में आज लू का अलर्ट जारी (फाइल फोटो) सोमवार को गर्मी का रहा है जोर :17 जून के मौसम की बात करें, तो पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई है. बीकानेर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हीट वेव दर्ज की गई है. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान अलवर में 37.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राज्य में उष्ण रात्रि जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर और बीकानेर संभाग में कही कही पर दर्ज की गई. बीते दिन राज्य के पांच शहर श्रीगंगानगर , चूरू, संगरिया, पिलानी और करौली में तापमान 45 डिग्री के बाहर रहा.