हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग पुलिस ने अफीम तस्करी करने वाले मुख्य सरगना को पकड़ा, बैंक खातों से 3.40 करोड़ के ट्रांजेक्शन का हुआ खुलासा - Shimla drug Smuggler arrested

हिमाचल में अफीम तस्करी करने वाले मुख्य सरगना को ठियोग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से अफीम की खेप भी बरामद हुई है. वहीं, पुलिस जांच में आरोपी के बैंक खातों से 3.40 करोड़ का ट्रांजेक्शन होने का भी खुलासा हुआ है. आरोपी मूल रूप से नेपाल का निवासी है, जो शिमला में कारोबार करता है.

ठियोग पुलिस ने अफीम तस्करी करने वाले मुख्य सरगना को पकड़ा
ठियोग पुलिस ने अफीम तस्करी करने वाले मुख्य सरगना को पकड़ा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 3:28 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अफीम की तस्करी करने वाला सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इस सरगना को पकड़ने में शिमला जिले की ठियोग पुलिस ने सफलता हासिल की है. अफीम की खेप के साथ पुलिस ने सरगना को गिरफ्तार किया है. सरगना नेपाल का मूल निवासी है और शिमला के नारकंडा में रहकर तस्करी को अंजाम दे रहा था. इसकी पहचान रवि गिरी (41 वर्ष) के तौर पर हुई है.

आरोपी के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त के बैंक खातों से पिछले करीब दो सालों में ₹3.40 करोड़ का वित्तीय लेन-देन हुआ है. पुलिस ने अभियुक्त की सभी अवैध चल-अचल संपत्ति और बैंक खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी का शिमला में अपना कारोबार है. बताया जा रहा है की यह हिमाचल के अन्य जगह पर भी तस्करी करता था. अपने कारोबार की आड़ में वह अफीम की तस्करी को भी अंजाम दे रहा था.

ठियोग पुलिस पिछले दिनों अफीम बरामदगी के एक मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए रवि गिरी तक पहुंची. दरअसल, ठियोग पुलिस ने एक हफ्ता पहले ठियोग इलाके में डेढ़ किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. इसे लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए ठियोग पुलिस ने बैकवर्ड लिंकेज, तकनीकी इनपुट और ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया. ठियोग के एसएचओ की निगरानी और सब इंस्पेक्टर अंकुश की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों की टीम को सरगना रवि गिरी के बारे में अहम जानकारियां मिली. जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को नारकंडा से गिरफ्तार कर लिया.

फिलहाल पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर अगले और पिछले लिंक की जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक जांच में अफीम तस्करी के संचालन के तार नेपाल से जुड़े होने की बात सामने नहीं आई है. बीते 3 जुलाई को ठियोग क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से करीब डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई थी. ठियोग थाना क्षेत्र के मतियाना कस्बे में नेशनल हाईवे-5 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार को तलाशी के लिए रोका और कार में रखे एक थैले से 1.516 किलो अफीम बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने कार सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.

आरोपियों की पहचान नेपाल निवासी तिलक बोहरा और सुधीर बुद्धा के तौर पर हुई थी. ये दोनों शिमला जिला के कुमारसेन के नारकंडा में सेब बगीचे में काम करते हैं. ठियोग पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों ने सरगना रवि गिरी के बारे में राज खोले और उसे इस पूरी तस्करी का किंगपिन करार दिया. ठियोग पुलिस ने सरगना रवि गिरी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे गिरफ्त में ले लिया. पुलिस अभी आरोपी के अन्य चीजों की भी जांच कर रही है.

"अब तक की जांच में सामने आया है कि अभियुक्त रवि गिरी अफीम तस्करी का किंगपिन है. उसके खातों से 3 करोड़ 40 लाख का लेनदेन हुआ है. अभियुक्त की अवैध चल-अचल संपत्ति और खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. अभियुक्त को रिमांड पर लेने के लिए आज न्यायालय में पेश किया जाएगा":- सिद्धार्थ शर्मा, डीएसपी ठियोग

"शिमला जिला में नशा लगातार पैर पसार रहा है. पिछले 15 माह में नशा तस्करी के आरोप में एक हजार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. नशे पर नकेल कसने के लिए शिमला पुलिस प्रशासन मुहिम चला रहा है. तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. ठियोग थाने के तहत पुलिस ने एक सरगना पकड़ा है. इस मामले की जांच जारी है":-संजीव गांधी, एसपी शिमला

ये भी पढ़ें:दिल्ली का युवक शिमला में 14.61 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार, शिमला में 10 दिन के अंदर नशा तस्करी के 12 मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details