ETV Bharat / state

दिवाली पर हिमाचल आने वाले यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, धर्मशाला डिपो चलाएगा स्पेशल बसें - DHARAMSHALA HRTC SPECIAL BUS

दिवाली के मौके पर हिमाचल अपने घर आने वाले यात्रियों के लिए धर्मशाला एचआरटीसी डिपो आज और कल स्पेशल बस चलाएगा.

धर्मशाला डिपो चलाएगा स्पेशल बसें
धर्मशाला डिपो चलाएगा स्पेशल बसें (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 30, 2024, 3:45 PM IST

कांगड़ा: हर साल की तरह इस बार भी दिवाली को देखते हुए एचआरटीसी धर्मशाला डिपो चंडीगढ़, दिल्ली, बद्दी व नालागढ़ से हिलाचल प्रदेश आने वाले यात्रियों के लिए आज और कल स्पेशल बसों को चलाएगा. इस बारे में एचआरटीसी धर्मशाला डिपो के डिविजनल मैनेजर पंकज चड्डा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बार दिवाली पर एचआरटीसी लोगों को घर पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, दिवाली के बाद भी लोगों को दोबारा छोड़ने के लिए भी एचआरटीसी बसें भेजेगा.

पंकज चड्डा ने कहा, "बीते कल भी धर्मशाला डिपो की स्पेशल बसें दिल्ली, चंडीगढ़ व नालागढ़ से लोगो को लेकर आई थी. बीते कल चंडीगढ़, चंबा, बैजनाथ, धर्मशाला पालमपुर, नगरोटा बंगवा, पठानकोट से दो-दो स्पेशल बसें चलाई गई थी. आज छोटी दिवाली पर भी चंडीगढ़ से चंबा के लिए दो धर्मशाला, बैजनाथ, पालमपुर नगरोटा बंगवा से तीन व पठानकोट के लिए दो स्पेशल बसें चलाई जा रही है".

पंकज चड्डा ने कहा, "यह बसें चंडीगढ़ और दिल्ली के आरएम की डिमांड पर चलाई थी. जिस तरह से बसों को ज्यादा चलाने की डिमांड आ रही है, उस मुताबिक धर्मशाला डिपो द्वारा बसों को चलाया जा रहा है. आज दिल्ली से पांच से स्पेशल गाड़िया पालमपुर के लिए चलेंगी. इसके साथ ही जोगिंद्रनगर के लिए एक, पठानकोट के लिए एक, बैजनाथ के लिए सात, धर्मशाला के लिए सात और नगरोटा बंगवा के लिए पांच बसों को चलाया जाएगा".

उन्होंने कहा, "पिछले कल नालागढ़ बद्दी के लिए चंबा के लिए एक, पालमपुर के लिए एक गाड़ी थी और आज नालागढ़ बद्दी से एक एक स्पेशल गाड़ी ऑनलाइन गाड़ी डाल दी है. जिस तरह से डिमांड आती जाएगी, धर्मशाला डिपो द्वारा गाड़ियों की व्यवस्था की जाएगी".

ये भी पढ़ें: दिवाली पर HRTC चंडीगढ़ और दिल्ली से चलाएगी स्पेशल बसें, यहां जानें रूट

कांगड़ा: हर साल की तरह इस बार भी दिवाली को देखते हुए एचआरटीसी धर्मशाला डिपो चंडीगढ़, दिल्ली, बद्दी व नालागढ़ से हिलाचल प्रदेश आने वाले यात्रियों के लिए आज और कल स्पेशल बसों को चलाएगा. इस बारे में एचआरटीसी धर्मशाला डिपो के डिविजनल मैनेजर पंकज चड्डा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बार दिवाली पर एचआरटीसी लोगों को घर पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, दिवाली के बाद भी लोगों को दोबारा छोड़ने के लिए भी एचआरटीसी बसें भेजेगा.

पंकज चड्डा ने कहा, "बीते कल भी धर्मशाला डिपो की स्पेशल बसें दिल्ली, चंडीगढ़ व नालागढ़ से लोगो को लेकर आई थी. बीते कल चंडीगढ़, चंबा, बैजनाथ, धर्मशाला पालमपुर, नगरोटा बंगवा, पठानकोट से दो-दो स्पेशल बसें चलाई गई थी. आज छोटी दिवाली पर भी चंडीगढ़ से चंबा के लिए दो धर्मशाला, बैजनाथ, पालमपुर नगरोटा बंगवा से तीन व पठानकोट के लिए दो स्पेशल बसें चलाई जा रही है".

पंकज चड्डा ने कहा, "यह बसें चंडीगढ़ और दिल्ली के आरएम की डिमांड पर चलाई थी. जिस तरह से बसों को ज्यादा चलाने की डिमांड आ रही है, उस मुताबिक धर्मशाला डिपो द्वारा बसों को चलाया जा रहा है. आज दिल्ली से पांच से स्पेशल गाड़िया पालमपुर के लिए चलेंगी. इसके साथ ही जोगिंद्रनगर के लिए एक, पठानकोट के लिए एक, बैजनाथ के लिए सात, धर्मशाला के लिए सात और नगरोटा बंगवा के लिए पांच बसों को चलाया जाएगा".

उन्होंने कहा, "पिछले कल नालागढ़ बद्दी के लिए चंबा के लिए एक, पालमपुर के लिए एक गाड़ी थी और आज नालागढ़ बद्दी से एक एक स्पेशल गाड़ी ऑनलाइन गाड़ी डाल दी है. जिस तरह से डिमांड आती जाएगी, धर्मशाला डिपो द्वारा गाड़ियों की व्यवस्था की जाएगी".

ये भी पढ़ें: दिवाली पर HRTC चंडीगढ़ और दिल्ली से चलाएगी स्पेशल बसें, यहां जानें रूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.