सिरोही: जिले के आबूरोड क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस की गश्त नाकाफी साबित हो रही है. सोमवार देर रात भी आबूरोड सदर थाना इलाके में एक हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात हो गई.
मंदिर के महंत प्रेमनाथ ने बताया कि शहर से सटे हनुमान टेकरी मंदिर में सोमवार देर रात 2.30 बजे धारदार हथियारों से लैस पांच नकाबपोश बदमाश आए और मंदिर में मौजूद चांदी के आभूषण सहित दानपात्र लेकर फरार हो गए. मंदिर मंहत ने आबूरोड सदर थाने में मामला दर्ज करवाया.
पढ़ें: सूने घर से लाखों की चोरी का मामला, हिस्ट्रीशीटर समेत एक महिला आरोपी गिरफ्तार
मंदिर के महंत ने रिपोर्ट में बताया कि चोर मंदिर से चांदी के 2 छत्र, हनुमान जी की एक चांदी की मूर्ति, मुकुट और दो दान पात्र चोरी कर ले गए. चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में चोरो की वारदात कैद हो गई. उसमें दिखाई दे रहा है कि चोर तलवार लेकर मंदिर में घुसे थे. चोर दोनों दान पात्रों को मंदिर के पीछे की तरफ लेकर गए. उन्हें तोड़कर उसमें रखी नकदी भी निकाल कर ले गए. मंदिर महंत की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों से लोग चिंतिंत है और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है. पुलिस इस मामले में अब आगे की क्या कार्रवाई करती है, ये देखने वाली बात होगी.