राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेत में बैठकर बना रहे थे चोरी की प्लानिंग, पुलिस ने धर दबोचा, 53 लाख की चोरी का भी हुआ खुलासा - Theft of Rs 53 lakhs disclosed - THEFT OF RS 53 LAKHS DISCLOSED

झुंझुनूं जिला पुलिस ने खेत में बैठकर चोरी का षड्यंत्र रचते दो महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ में नयासर गांव में जून में हुई 53 लाख की चोरी का भी खुलासा हुआ है.

Theft of Rs 53 lakhs disclosed
झुंझुनूं में 53 लाख रुपए की चोरी का खुलासा (PHOTO ETV Bharat Jhunjhunu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 24, 2024, 7:50 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 8:04 PM IST

झुंझुनूं में 53 लाख रुपए की चोरी का खुलासा (Video ETV Bharat Jhunjhunu)

झुंझुनूं.पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के नयासर गांव में महीने भर पहले हुई 53 लाख रुपए की चोरी का खुलासा किया है. इस मामले में दो महिलाओं समेत 8 जनों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक नाबालिग को निरुद्ध भी किया गया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के 25.21 लाख रुपए नकद, एक मोबाइल व घटना के दौरान काम में ली गई कार बरामद की गई है. सभी आरोपी झुंझुनूं जिले के अलग अलग जगह के रहने वाले हैं. डीएसटी व सदर पुलिस ने 150 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर पकड़ा है.

एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि 29 जून 2024 को नयासर निवासी सुनिता कस्वां ने मामला दर्ज करवाया था. इसमें बताया गया कि घर के कमरे में एक संदूक में भूमि बेचने से मिले 60 लाख रुपए रखे थे. घटना के दिन पड़ोस में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. घर के लोग पार्टी में गए हुए थे. वापस आए तो कमरे के ताले टूटे हुए मिले और संदूक में रखे 60 लाख रुपए गायब थे.

पढ़ें: किराएदार के भरोसे छोड़कर गए थे घर, शातिर महिला टेनेंट का डोला मन, उड़ाए गहने

एसपी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए झुंझुनूं सदर थाना, साइबर सेल व डीएसटी टीम का गठन किया गया. घटना स्थल व गांव के आसपास लगते रास्तों पर 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. 20 -25 गांव में लोगों से पूछताछ की.

खेत में चोरी की प्लानिंग करते मिले आरोपी:इस दौरान सूचना मिली कि चोरी के आरोपी मुकुन्दगढ़ थाना क्षेत्र के चुड़ी चतरपुरा गांव में एक मुल्जिम के खेत में बैठकर अन्य जगह चोरी का प्लान बना रहे हैं. इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर अमित कुमार पुत्र बिल्लूराम, मुकुन्दगढ़ थाना क्षेत्र के चूडी चतरपूरा निवासी अमान उर्फ रॉकी, कृष्ण कुमार पुत्र गिरधारी लाल, आदित्य उर्फ भांजा, रिन्कू उर्फ विक्की, मण्डावा कस्बे के वार्ड नं. 9 निवासी अंकित कुमार सुभाष चौपड़ा को घेराबंदी कर मौके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी में दो महिलाओं व एक नाबालिग के शामिल होने की बात भी स्वीकार की. इस पर पुलिस ने रेखा पत्नी राकेश निवासी नयासर व चूडी चतरपुरा की मनीष पत्नी कृष्ण कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. एक नाबालिग को निरुद्ध किया.

चोरी में सहयोग करने वालों की तलाश:उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी विकास जांगिड़ पुत्र ओमप्रकाश सहित चोरी में सहयोग करने वाले अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार 5 आरोपियों के खिलाफ पहले से मामले दर्ज है.

Last Updated : Jul 24, 2024, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details