नवादा: बिहार के नवादा में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में एक मकान में बुधवार को चोरों ने नगदी समेत 12 लाख की संपत्ति की चोरी की है. चोरों ने रात में उस वक्त घटना का अंजाम दिया जब घर के सभी लोग सो रहे थे. गृहस्वामी को जब भनक लगी, तब सुबह उठकर देखा तो घर का सभी समान बिखड़ा पड़ा है और चोर सबकुछ लूट कर चले गए हैं. घटना की सूचना जब पुलिस को मिली, तो मामले की कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है और शेष की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुटी है.
12 लाख की चोरी: यह मामला जिले के के पकरीबरावां थानाक्षेत्र के शांति नगर का है, जहां चोरों ने घर के लोगों की मौजूदगी में नगदी समेत 12 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी की है. पीड़ित गृहस्वामी अश्विनी कुमार ने पकरीबरावां थाना में चोरी की घटना की लिखित सूचना की है. उन्होंने बताया कि बुधवार को जब घर का सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए थे. इसी दौरान चोरों ने घर में प्रवेश किया और घर के सभी कमरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया.