राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आइसक्रीम पार्लर और घर के टूटे ताले, 80 हजार नकदी, जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ - Theft in Bundi

Ice cream Parlour and House Theft, बूंदी में सोमवार देर रात आइसक्रीम पार्लर और घर से चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने करीब 80 हजार नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए.

आइसक्रीम पार्लर और घर से चोरी
आइसक्रीम पार्लर और घर से चोरी (ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 8:48 PM IST

बूंदी. शहर में इन दिनों चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. इसी क्रम में सोमवार देर रात शहर के लंकागेट केनरा बैंक के पास स्थित आईसक्रीम पार्लर और एक घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोर आइसक्रीम पार्लर और घर से करीब 80 हजार की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और सीसीटीवी डीवीआर लेकर फरार हो गए.

पहली घटना : शहर कोतवाल ताराचंद ने बताया कि दुकान मालिक की ओर से सुबह सूचना दी गई कि दुकान में चोरी हुई है. सूचना पर पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. चोर छत की जाली को ऊपर कर दरवाजे से दुकान के अंदर आए और ताले तोड़कर गल्ले से नकदी और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चुरा कर ले गए. दुकान मालिक सुबह जब सीमेंट के चद्दरों की गाड़ी खाली कराने आया तो उसे घटना का पता चला, जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

पढ़ें.कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के कार्यालय में चोरी, गार्ड को बेहोश कर अंदर घुसे थे चोर, CCTV में कैद हुई वारदात - Theft in Jaipur

दूसरी घटना : उन्होंने बताया कि बीती रात एक मकान में भी चोरी हुई है. अक्षय खारोल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया कि उसके घर में 40 हजार की नकदी सहित जेवरात चोरी हो गई है. जेवरात में चांदी की पाजेब, सोने की नथ चोरी हो गई है. सूचना पर शहर कोतवाल ताराचंद मौके पर पहुंचे व घटनास्थलों का मौका मुआयना किया. दोनों घटनाओं में चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ये सामान चोरी :दुकान मालिक सौरभ लखोटिया ने बताया कि लंका गेट रोड स्थित केनरा बैंक के पास उसकी फेब्रिकेशन आईसक्रीम पार्लर की दुकान है. मंगलवार सुबह वह जब आया तो दुकान का शटर लगा हुआ था. उसने शटर खोला तो अंदर उसे गल्ला खुला हुआ मिला और कैमरे के तार लटके मिले. शंका होने पर उसने नीचे देखा तो आइसक्रीम पार्लर के ताले टूटे हुए थे और गल्ले से राशि गायब थी. सीसीटीवी का डीवीआर भी गायब मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details