उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंद घरों को आए दिन खंगाल रहे चोर, चोरियों का खुलासा करने में पुलिस नाकाम - THEFT INCIDENT IN RISHIKESH

ऋषिकेश में चोरी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है.

Rishikesh theft incident
ऋषिकेश में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 30, 2024, 7:26 AM IST

ऋषिकेश:तीर्थनगरीऋषिकेश में चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है. जिससे लोगों में भय का माहौल है. क्षेत्र में पुलिस पूर्व की घटनाओं का खुलासा आज तक नहीं कर पाई है, ताजा घटनाओं से लोगों में दहशत है. वहीं ऋषिकेश में चोर ने एक बार फिर बंद घर को खंगाला है. घर के भीतर से लाखों रुपए के सामान चोरी कर चोर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

गौर हो कि सत्य पाल सिंह राणा अमित ग्राम निवासी कई दिनों से अपने घर में नहीं रहे थे, वे महीने में एक घर आते थे. उन्होंने अपने घर की चाबी अपने पड़ोसी को दे रखी थी, उनके यहां शादी थी, जो कि एक कमरे का इस्तेमाल कर रहे थे. सत्य पाल राणा अपने घर आये तो देखा तो घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था. जिसके बाद उन्होंने अपने पड़ोसी को बुलाया व अजय राणा ने स्थानीय पार्षद विपिन पंत को घटना की सूचना दी.

पार्षद विपिन पंत घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस चौकी को सूचना दी. थोड़ी देर में चीता पुलिस मौके पर पहुंच गईं. पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर पूछताछ शुरू कर दी. वहीं एक और घटना अमित ग्राम गली नंबर 27 की भी है. शान्ति प्रसाद चमोली के यहां भी चोरी की घटना हुई.पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है, जल्दी चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा.

बता दें की 16 नवंबर को आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत बापू ग्राम सुमन विहार स्थित अर्जुन मलिक के घर को चोरों ने आधी रात को चोरी हुई थी. लाखों रुपए की ज्वेलरी और 70 हजार रुपए नकद पर चोरों ने हाथ साफ किया था. घटना के समय पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था.

शादी समारोह से वापस लौटने पर अर्जुन मलिक को घर में चोरी का पता चला था. बड़ी बात यह है कि अभी तक उस चोरी का खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही है. इतना ही नहीं 16 नवंबर 2023 को भी प्रेम तिवारी के घर में भी लाखों की चोरी हो चुकी है, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

ये भी पढ़ेंःशादी समारोह में शामिल होने आए शख्स की कार से उड़ाए लाखों के जेवर और नकदी, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details