दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में प्रेमिका के शौक को पूरा करने के चक्कर में चाचा के घर चोरी, आरोपी गिरफ्तार - Theft in uncle house in Noida

कहते हैं प्रेम में इंसान क्या-क्या नहीं करता. नोएडा में एक युवक ने ऐसा कदम उठाया जो उसे और उसके परिवार को शर्मिंदा कर गया.

Etv Bharat
नोएडा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 8, 2024, 8:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कहते हैं प्रेम में इंसान क्या-क्या नहीं कर सकता. लेकिन कभी-कभी यह प्रेम की भावना व्यक्ति को अंधेरे राह पर भी ले जा सकती है. ऐसा ही एक मामला हाल में सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका के शौकों को पूरा करने के लिए ऐसा कदम उठाया जो उसे और उसके परिवार को शर्मिंदा कर गया.

घटना एक युवक की थी, जो अपनी प्रेमिका के लिए महंगे उपहार खरीदने में व्यस्त था. लेकिन जब उसने पाया कि उसके पास पैसे कम पड़ गए हैं, तो उसने एक गलत कदम उठाने का निर्णय लिया. उसने अपने सगे चाचा के यहां से लाखों रुपये की चोरी कराने का योजना बनाई, ताकि वह अपनी प्रेमिका को खुश कर सके.

चार अक्तूबर को इस युवक और उसके चार साथियों ने चाचा के घर में घुसकर चोरी की. इस वारदात में उन्होंने 12 लाख रुपये के गहने, कैश, और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया. इसके बाद चोर फरार हो गए, और यह हर किसी के लिए एक बड़ा तमाशा बन गया.

चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई. डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि सेक्टर-38 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचित किया कि उसके घर में चोरी हुई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पुलिस को बदमाशों की तस्वीरें मिलीं, जो अंदर घुसते नजर आ रहे थे.

इसके बाद एसीपी प्रवीण सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की और अंततः पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसके साथी और पीड़ित के भतीजे को भी घेरेबंदी कर पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए 12 लाख रुपये के गहने, 3400 रुपये नगद, एक तमंचा और चोरी की बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस कर रही थी चोरी की जांच, खुल गया मर्डर का राज, जानिए क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें- दिल्ली के रघुनाथ मंदिर में आभूषणों की चोरी, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details