ETV Bharat / state

दिल्ली में संविधान दिवस पर निकाली जाएगी पदयात्रा, ट्रैफिक पुलिस ने बताया इन रास्तों पर जाने से बचें - CONSTITUTION DAY 2024

- स्वायत्त संगठन 'मेरा युवा भारत' द्वारा निकाली जा रही पदयात्रा. - मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से होगी शुरुआत.

25 नवंबर को संविधान दिवस पर दिल्ली में यात्रा
25 नवंबर को संविधान दिवस पर दिल्ली में यात्रा (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2024, 9:36 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में कल 25 नवंबर को संविधान दिवस की पदयात्रा निकाली जाएगी. इसमें 10,000 से ज्यादा लोगों के भाग लेने की संभावना है. यात्रा केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के स्वायत्त संगठन 'मेरा युवा भारत' की तरफ से निकाली जाएगी. वहीं इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार दिल्ली की कई जगहों पर यातायात में बदलाव किए गए है. पदयात्रा मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू होकर इंडिया गेट सर्कल के आसपास के इलाकों से होकर गुजरेगी और 9:30 बजे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर ही समाप्त होगी.

एडवाइजरी में बताया गया है कि यात्रा के चलते सोमवार को सी-हेक्सागन और एमएलएनपी के आसपास किसी भी वाहन को रोकने या पार्क करने की अनुमति नहीं रहेगी. यह प्रतिबंध सुचारू ट्रैफिक को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है. इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को टो कर लिया जाएगा. अनुचित पार्किंग वाले वाहन मालिकों को कानूनी निर्देशों की अवहेलना के लिए मुकदमा चलाया जाएगा. वहीं टो किए गए वाहनों को भैरो मार्ग पर भैरो मंदिर के सामने ट्रैफिक पिट में रखा जाएगा.

सार्वजनिक परिवहन इस्तेमाल करने की अपील: ट्रैफिक एडवाइजरी में वाहन चालकों को तिलक मार्ग, अशोक रोड, शाहजहां रोड, सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, जाकिर हुसैन मार्ग, अकबर रोड, आर/ए गोल मेथी जनपथ और एमएलएनपी समेत आसपास के क्षेत्रों से जाने से बचने की अपील की गई है. साथ ही प्रगति मैदान से इंडिया गेट तक आवाजाही आसान बनाने वाली सुरंग से जाने की बजाए बाईपास का इस्तेमाल करने को कहा गया है और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.

यात्रा में हजारों युवा लेंगें हिस्सा: जानकारी के मुताबिक, यात्रा 25 नवंबर सुबह आठ बजे शुरू होकर 9:30 बजे खत्म होगी. ऐसे में तकरीबन डेढ़-दो घंटे के लिए राजधानी के कई रास्ते डायवर्ट किए गए हैं, जिसकी जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने साझा की है.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्लीः दिल्ली में कल 25 नवंबर को संविधान दिवस की पदयात्रा निकाली जाएगी. इसमें 10,000 से ज्यादा लोगों के भाग लेने की संभावना है. यात्रा केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के स्वायत्त संगठन 'मेरा युवा भारत' की तरफ से निकाली जाएगी. वहीं इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार दिल्ली की कई जगहों पर यातायात में बदलाव किए गए है. पदयात्रा मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू होकर इंडिया गेट सर्कल के आसपास के इलाकों से होकर गुजरेगी और 9:30 बजे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर ही समाप्त होगी.

एडवाइजरी में बताया गया है कि यात्रा के चलते सोमवार को सी-हेक्सागन और एमएलएनपी के आसपास किसी भी वाहन को रोकने या पार्क करने की अनुमति नहीं रहेगी. यह प्रतिबंध सुचारू ट्रैफिक को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है. इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को टो कर लिया जाएगा. अनुचित पार्किंग वाले वाहन मालिकों को कानूनी निर्देशों की अवहेलना के लिए मुकदमा चलाया जाएगा. वहीं टो किए गए वाहनों को भैरो मार्ग पर भैरो मंदिर के सामने ट्रैफिक पिट में रखा जाएगा.

सार्वजनिक परिवहन इस्तेमाल करने की अपील: ट्रैफिक एडवाइजरी में वाहन चालकों को तिलक मार्ग, अशोक रोड, शाहजहां रोड, सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, जाकिर हुसैन मार्ग, अकबर रोड, आर/ए गोल मेथी जनपथ और एमएलएनपी समेत आसपास के क्षेत्रों से जाने से बचने की अपील की गई है. साथ ही प्रगति मैदान से इंडिया गेट तक आवाजाही आसान बनाने वाली सुरंग से जाने की बजाए बाईपास का इस्तेमाल करने को कहा गया है और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.

यात्रा में हजारों युवा लेंगें हिस्सा: जानकारी के मुताबिक, यात्रा 25 नवंबर सुबह आठ बजे शुरू होकर 9:30 बजे खत्म होगी. ऐसे में तकरीबन डेढ़-दो घंटे के लिए राजधानी के कई रास्ते डायवर्ट किए गए हैं, जिसकी जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने साझा की है.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.