नई दिल्लीः दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही बताया कि दिल्ली न्याय यात्रा से पार्टी को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने कहा, कांग्रेस की दिल्ली न्याय यात्रा तीसरे चरण, महरौली में पहुंच चुकी है. अब तक 40 से 41 विधानसभा को कवर किया जा चुका है. 27 नवंबर को इसका तीसरा चरण पूरा हो जाएगा.
जनता का मिल रहा समर्थन: वहीं कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज अभय दुबे ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में बहुत समर्थन मिल रहा है, लोग जगह-जगह अपनी तकलीफ हमारे साथ बांट रहे हैं. लोग बता रहे हैं कि किस तरह इस आम आदमी पार्टी सरकार ने उन्हें लूटा और वादे पूरे नहीं किए. एक बात तो तय है कि यह सरकार 2025 में जाने वाली है.
नेताओं का दल-बदल पर टिप्पणी नहीं: वहीं कांग्रेस नेताओं के आप में शामिल होने पर अनिल भारद्वाज ने कहा कि मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. जिसकी मर्जी है जहां जाना चाहता है वह स्वतंत्र है. उनका यह निजी मामला हो सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि हर आदमी अपनी अपनी सहूलियत ढूंढ रहा है. जिस तरह से जनता आम आदमी पार्टी और उनकी सरकार को नकार कर न्याय यात्रा से कांग्रेस के साथ जुड़ रही है, मैं एक बात कह सकता हूं दिल्ली में जनता 2025 में बदलाव चाहती हैं और आम आदमी पार्टी की हार तय है.
ये भी पढ़ेंः