ETV Bharat / state

नोएडा में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर की गई 34 लाख रुपये की ठगी, जांच शुरू - WOMAN DUPED OF RS 34 LAKH NOIDA

-नोएडा में साइबर ठगी का मामला आया सामने. -महिला को डराकर दिया गया ठगी को अंजाम.

नोएडा में महिला से 34 लाख रुपया की ठगी
नोएडा में महिला से 34 लाख रुपया की ठगी (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2024, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: पार्सल में मुंबई से ईरान एमडीएमए और अन्य संदिग्ध सामान भेजने और उसके बाद गिरफ्तारी का डर दिखाकर नोएडा में साइबर ठगों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 34 लाख रुपये की ठगी की. इस दौरान ठगों ने महिला को उनके एक बैंक अकाउंट में करीब 19 लाख रुपये गैर कानूनी तरीके से आने का डर दिखाया. मामले में सेक्टर-41 की रहने वाली निधि पालीवाल ने साइबर थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. साथ ही जिस अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किए गए, उसके बारे में जानकारी निकाली जा रही है.

पीड़िता ने बताया कि उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया और बताया गया कि उनके नाम से एक कूरियर मुंबई से ईरान भेजा जा रहा है. इसमें एमडीएमए के साथ 5 फर्जी पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और 900 डॉलर हैं. इसके साथ उनके आधार कार्ड की डिटेल दी गई है. साथ ही उन्हें बताया गया कि इस नेटवर्क के तार मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े हैं. इस दौरान नारकोटिक्स, साइबर सेल से बात के बाद एक व्यक्ति ने खुद को डीसीपी मुंबई बताकर उन्हें वहीं आकर वेरिफिकेशन के लिए कहा और विडियो कॉल किया गया. महिला को यह बात किसी से न कहने की धमकी भी दी गई.

34 लाख रुपये भेजने की कही बात: डिजिटल अरेस्ट करने के बाद बदमाशों ने स्क्रीन शेयर करने को बोला और आरबीआई की जांच के नाम पर 34 लाख रुपये भेजने के कहा. ठगों ने उन्हें बताया कि यह रुपये जांच के बाद उन्हें वापस कर दिए जाएंगे. उन्होंने जैसे ही रुपये उनके बताए अकाउंट में ट्रांसफर किए, ठगों ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी. साइबर क्राइम थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली/नोएडा: पार्सल में मुंबई से ईरान एमडीएमए और अन्य संदिग्ध सामान भेजने और उसके बाद गिरफ्तारी का डर दिखाकर नोएडा में साइबर ठगों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 34 लाख रुपये की ठगी की. इस दौरान ठगों ने महिला को उनके एक बैंक अकाउंट में करीब 19 लाख रुपये गैर कानूनी तरीके से आने का डर दिखाया. मामले में सेक्टर-41 की रहने वाली निधि पालीवाल ने साइबर थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. साथ ही जिस अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किए गए, उसके बारे में जानकारी निकाली जा रही है.

पीड़िता ने बताया कि उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया और बताया गया कि उनके नाम से एक कूरियर मुंबई से ईरान भेजा जा रहा है. इसमें एमडीएमए के साथ 5 फर्जी पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और 900 डॉलर हैं. इसके साथ उनके आधार कार्ड की डिटेल दी गई है. साथ ही उन्हें बताया गया कि इस नेटवर्क के तार मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े हैं. इस दौरान नारकोटिक्स, साइबर सेल से बात के बाद एक व्यक्ति ने खुद को डीसीपी मुंबई बताकर उन्हें वहीं आकर वेरिफिकेशन के लिए कहा और विडियो कॉल किया गया. महिला को यह बात किसी से न कहने की धमकी भी दी गई.

34 लाख रुपये भेजने की कही बात: डिजिटल अरेस्ट करने के बाद बदमाशों ने स्क्रीन शेयर करने को बोला और आरबीआई की जांच के नाम पर 34 लाख रुपये भेजने के कहा. ठगों ने उन्हें बताया कि यह रुपये जांच के बाद उन्हें वापस कर दिए जाएंगे. उन्होंने जैसे ही रुपये उनके बताए अकाउंट में ट्रांसफर किए, ठगों ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी. साइबर क्राइम थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.